Site icon Monday Morning News Network

रथ यात्रा को सफल बनाने को लेकर चाय पर चर्चा

लिट्टी चौखा कार्यक्र्म

भाजपा द्वारा राज्य में निकाले जाने वाले गणतंत्र बचाओ रथ यात्रा को सफल करने के उद्देश्य से रानीगंज के एनएसबी रोड स्थित लक्ष्मी वाटिका प्रांगण में लिट्टी चोखा एवं चाय पर चर्चा का आयोजन की गई। जिसका नेतृत्व भाजपा के राज्य उपाध्यक्ष विश्वरूप चौधरी ने किया।

मौके पर बंगाल के ज़ोनल विस्तारक दिनेश सिंह ,रार बंगाल के जोनल संयोजक निर्मल कर्मकार ,आसानसोल लोक सभा विस्तारक धर्मेंद्र त्रिपाठी, आसनसोल ज़िला अध्यक्ष लखन घूरुई ,उपाध्यक्ष अलोक सिंह, घनश्याम जी महासचिव सुब्रतो मिश्रा, प्रमोद पाठक, पवन सिंह, सभापति सिंह, मोनू साहा, तापस रॉय ,संतोष सिंह,सुधा देवी ,ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय सदस्य शंकर चौधरी जी के साथ काफी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए ।

मौके पर तारापीठ से निकाले जाने वाले गणतंत्र बचाओ रथ के प्रमुख संचालक विश्वरूप राय चौधरी ने बताया कि 24 दिसंबर को एक ओर जहाँ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दुर्गापुर में जनसभा करेंगे वहीं इसके लिए दुर्गापुर में चित्रालय मैदान का परिदर्शन कर पीएमओ कार्यालय को रिपोर्ट भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल में तीन गणतंत्र बचाओ रथ यात्रा निकाली जाएगी, पहली रथ 7 दिसंबर को कुच बिहार से निकलेगी जो उत्तर बंगाल बनगाँव होकर कोलकाता 16 तारीख को पहुँचेगी।

दूसरी रथ यात्रा सागर से 9 दिसंबर को निकल कर पूरा दक्षिण बंगाल 24 परगना उत्तर 24 परगना श्रीरामपुर हावड़ा होकर कोलकाता 16 जनवरी को पहुँचेगी। वहीं तीसरी रथ यात्रा 14 दिसंबर को तारापीठ से निकलकर बीरभूम, बर्द्धमान, पूर्व बर्द्धमान सदर आसनसोल, विष्णुपुर, बांकुडा, तमलुक, कोलाघाट होकर 16 जनवरी को कोलकाता पहुँचेगी ।

 

आयोजक युवा नेता आनन्द साव,  मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह रितेश मिश्रा, डॉ ऐश्वर्या बिरला  ,पवन शर्मा ,राजेश मंडल,  समस्त   भाजपा के झूझारु  एवं  लडाकु  कार्यकर्ता बन्धुगण उत्तम साव, दीपक शर्मा, महेश जोशी, श्री श्रीराम शर्मा, शताब्दी चटर्जी,  अरविन्द सिंह, मंडल उपाध्यक्ष श्री अलखदेव पाण्डेय,गौतम कुमार राय, कमलेश पासवान  ने इस कार्यक्रम  को सफल बनाने में महत्वपूर्ण  भूमिका  निभाई ।

Last updated: दिसम्बर 4th, 2018 by Raniganj correspondent