Site icon Monday Morning News Network

हर वर्ष की तरह इस बार भी धूमधाम से निकली राजबाड़ी की ऐतिहासिक रथयात्रा

रानीगंज की ऐतिहासिक राजबाड़ी रथयात्रा

रानीगंज। लगभग डेढ़ सौ वर्ष पुरानी रानीगंज रथ यात्रा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी धूमधाम के साथ निकाली गई । परंपरागत तरीके से भगवान जगन्नाथ के इस रथ को नए राजबाड़ी से पुराने राजबाड़ी तक ले जाने की परंपरा है ।

इस रथयात्रा के पौराणिक ऐतिहासिक परंपरा के अनुकूल रानीगंज कोयलाञ्चल-शिल्पाँचल के हजारों की तादाद में लोग सुबह से ही राजबाड़ी में इकट्ठा हुए और भगवान जगन्नाथ का दर्शन किए एवं रथ यात्रा में हिस्सा लिया ।

इस अवसर पर इस वर्ष भी 1 सप्ताह व्यापी मेला का आयोजन किया गया है जिसमें सभी तरह के आमोद-प्रमोद एवं मनोरंजन के साथ-साथ दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाली सामग्रियों का संगम देखा गया ।

Last updated: जुलाई 4th, 2019 by Raniganj correspondent