Site icon Monday Morning News Network

छोटे छोटे बच्चों ने मनाया भगवान जगन्नाथ देव की रथ यात्रा पूजा

सालानपुर। कोरोना महामारी के बीच इस वर्ष भी प्रशासनिक सख्ती के कारण कई जगहों पर भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा धूमधाम से नहीं मनाया जा सका। जबकि कुछ जगहों में रथ की पूजा कर रीति-रिवाज के साथ-साथ सरकारी नियमों की पालन करते हुए किया गया। आस्था और पर्व की हमारे देश में त्यौहारों का बड़ा इंतजार इस काफी लोगों का रहता है, जिसमें सबसे अधिक उत्साह छोटे-छोटे बच्चों में देखने को मिलती है। बड़े-बड़े मन्दिरों में रथ यात्रा और पूजा सामान्य तरीके से हो रही है। किन्तु गाँव की मनमोहक गालियों में एक दृश्य जिसमें अठखेलियाँ करने वाले छोटे छोटे बच्चों ने भी आस्थापूर्वक भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को धूमधाम से निकाला।

सभी ने अपनी सुविधा अनुसार छोटे सजावटी भगवान जगन्नाथ की रथ बनाकर, रस्सी से खीचते हुए गाँव गाँव में घुमा रहे है। ऐसा ही एक दृश्य सलानपुर ब्लॉक कुशुमकनाली गाँव में देखने को मिला, जहाँ बच्चों ने भी रथ पूजा मानकर अपनी खुशी जाहिर की। जिसमें बहुत सारे बच्चे उपस्थित रहे, सानू भण्डारी, उदय मित्रा, उस्वशि मित्रा, डोली मोहाली, दीपा भण्डारी, माना भण्डारी, शिबू भण्डारी समेत दर्जनों बच्चे मौजूद थे।

Last updated: जुलाई 12th, 2021 by Guljar Khan