Site icon Monday Morning News Network

यूवक के ईमानदारी की सराहना की

डीवीसी मोड़ से अपने घर बीरभूम जिला के हेतमपुर जा रहे युवक मनोज को रास्ते में एक गिरी मोबाइल मिली। युवक ने मोबाइल को जैसे ही उठाया, आसपास के दुकानदारों और कुछ युवकों ने युवक से मोबाइल को अपना और उसका कहकर लेने का प्रयास किया। लेकिन युवक ने किसी की एक नहीं सुनी और मोबाइल को लेकर सीधे थाना गया और उप थाना प्रभारी अजित कुंडु को सौंपाा।

कहा कि ये मोबाइल मुझे पांडेश्वर डीवीसी मोड़ में गिरा हुआ मिला। कुछ युवकों ने मोबाइल लेने के प्रयास भी किया और अपशब्द भी कहे। उप थाना प्रभारी ने पहले युवक को ईमानदारी के लिये बधाई दिया और पूरा नाम पता लिखा। थोड़ी देर के बाद डालूरबांध कोलियरी के नन्दलाल पासवान ने

थाना में अपनी मोबाइल गुम होने की शिकायत करने पहुँचा तो मालूम हुआ कि एक युवक को मोबाइल मिला है और वह थाना में जामा कर दिया है। थाना के उप थाना प्रभारी अजित कुंडु और एसआई सैनिक मिश्रा ने नन्दलाल पासवान को मोबाइल सौंपते हुए यूवक की ईमानदारी की सराहना करते हुए उसे मिठाई खाने के लिये राशि भी दिया।

Last updated: फ़रवरी 6th, 2019 by Pandaweshwar Correspondent