Site icon Monday Morning News Network

गृहणी सुरक्षित ढंग से रसोई गैस का उपयोग कर सके

वक्तव देते थाना प्रभारी एम.मंडल

सरकार निजी क्षेत्र को जिस तरह से बढ़ावा दे रही है उससे लगता है कि कुछ दिनों में बाजार में निजी क्षेत्र का दबदबा बढ़ जायेगा. सरकारी रसोई गैसों के बाद निजी क्षेत्र ने भी रसोई गैस लाकर ग्राहकों को सुविधा देनी शुरू की है, जिसका जीता जागता उदाहरण सुपर गैस है. जो लगातार बढ़ता जा रहा है. थाना प्रभारी मनोरंजन मंडल ने पांडेश्वर डीवीसी मोड़ में एक रसोई गैस एजेंसी का उद्घाटन करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि गैस का उपयोग महिलायेंँकरती है और इसमें सुरक्षा सबसे जरूरी है.

इसलिये रसोई गैस वितरक की जिम्मेदवारी बनती है कि वे अपने ग्राहकों को रसोई गैस इस्तेमाल के पहले सुरक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराए, तभी गृहणी सुरक्षित ढंग से रसोई गैस का उपयोग कर सकती है. इससे पहले गैस वितरक सैयद अखतरुदीन ने आगंतुक अतिथियों बैधनाथपुर पंचायत के उप-प्रधान बासुदेव घोष, हरिपुर पंचायत के उप-प्रधान गोपीनाथ नाग, केन्द्रा पंचायत की उप-प्रधान पुष्पा बाउरी, समिति सदस्य सन्तोष पासवान आदि को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया.

Last updated: अक्टूबर 2nd, 2018 by Pandaweshwar Correspondent