Site icon Monday Morning News Network

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिये चंदा संग्रह कार्य का हुआ शुभारंभ

पांडेश्वर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर लौदुआ प्रखंड में 15 दिवसीय रामजन्मभूमि तीर्थ चंदा संग्रह कार्यक्रम का शुभारंभ नकाराकुंदा शिवमंदिर से विधिवत संकल्प करके श्रीश्री 1008 विशम्भर दास नागा बाबा के उपस्थिति में शुरू हुआ। इस अवसर पर रूपक पंजा ने कहा कि सैकड़ों वर्षों से विवादों में रहने वाला अयोध्या राम मंदिर निर्माण का रास्ता न्यायलय ने सुलझा दिया है अब भव्य राम मंदिर निर्माण के लिये सभी की सहयोग की आवश्यकता है।

इसलिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने यह बीड़ा उठाया है कि सभी देशवासियों का सहयोग राम मंदिर निर्माण में लगे ,और आज मकर संक्रांति के दिन से लौदुआ प्रखंड में 15 दिनों तक आरएसएस के सेवक सभी के दरवाजे पर जाकर मंदिर निर्माण के लिये स्वेच्छा से सहयोग राशि संग्रह करेंगे, संत नागा बाबा ने भी इस पुनीत कार्य सभी को अपने स्तर से सहयोग राशि देने की अपील भी किया। नाकाराकुंदा निवासी देवनन्दन पासवान ने रामजन्मभूमि तीर्थ चंदा संग्रह में प्रथम दान देकर शुरूआत किया।

इस अवसर पर आरएसएस के प्रखंड निधि प्रमुख ओकील यादव,प्रखंड कोषाध्यक्ष नवीन झा ,समेत भोला पंडित ,जगदीश साव समेत अन्य उपस्थित थे ,वही पांडेश्वर प्रखंड राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवको ने बाजार स्थित रक्षा काली मंदिर से रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के तहत चंदा संग्रह अभियान का शुभारंभ मंदिर में पूजा अर्चना करके शुरु किया।

Last updated: जनवरी 14th, 2021 by Pandaweshwar Correspondent