बीरेन्द्र सिंह हत्याकांड का मामला सुलझने के बजाय अब और उलझता जा रहा है। आज मृतक बीरेन्द्र के परिजनों से मिलने बिहार से राष्ट्रीय जन जन पार्टी के संस्थापक अध्यक्ष आशुतोष कुमार पडरिया पहुंचे। जहां उन्होंने मृतक के परिजनों से मिल उन्हें सांत्वना दिया साथ ही प्रशासन से मांग किया कि लोगों को उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य न करें, दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर उन्हें सजा दिलाएं। उन्होंने यह भी कहा कि यह कोई जाति या राजनीति का मामला नही है, अपितु कुछ विकृत मानसिकता वाले असमाजिक तत्वों का कुकृत्य है, जिन्हें सजा दिलाकर लोगों का प्रशासन पर भरोसा बरकरार रखा जाय। मौके पर ब्रम्हर्षि समाज के अध्यक्ष सुधीर सिंह, मुखिया पप्पू कुमार, मुखिया मंटू सिंह, प्रवीण कुमार सिंह, उगन्ति देवी, हीरा सिंह, दीपू सिंह, उदय सिंह, दिलीप सिंह, मनोज सिंह, तारक नाथ पांडेय, सियाराम सिंह, रंजन सिंह, योगेश सिंह, रंजीत सिंह, प्रमोद सिंह, रणविजय सिंह, दया सिंह, बिनोद सिंह, प्रदीप सिंह, संजू सिंह, सुनील सिंह सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
सैकड़ों लोग पहुंचे थाना – राजजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार सैकडों लोगों के साथ थाना पहुंच स्थानीय प्रशासन से जानकारी लिया व शीघ्र दोषियों को गिरफ्तार करने व लोगों को आक्रोशित होने से रोकने की बात कही। हालांकि थाना प्रभारी स्वपन कुमार महतो किसी कार्य से बाहर निकले हुए थे तो टेलीफोनिक बातचीत सर्किल इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह से बातचीत कर जानकारी ली गई।