Site icon Monday Morning News Network

राष्ट्रीय वायरल हेपाटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम का शुभारम्भ

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्डा

इस पहल के साथ, सरकार 2030 तक वायरल हेपाटाइटिस के उन्मूलन की दिशा में दृढ़ता से प्रतिबद्ध है।‘ ये उद्गार केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्डा ने आज यहाँ विश्व हेपाटाइटिस दिवस, 2018 के अवसर पर राष्ट्रीय वायरल हेपाटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम आरंभ करने के अवसर पर व्यक्त किए।कार्यक्रम के दौरान, श्री जे पी नड्डा ने राष्ट्रीय वायरल हेपाटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम के लिए परिचालनगत दिशानिर्देश, वायरल हेपाटाइटिस जाँच के लिए राष्ट्रीय प्रयोगशाला दिशानिर्देश तथा वायरल हेपाटाइटिस की नैदानिकी एवं प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय दिशानिर्देश का भी अनावरण किया। इस अवसर पर केंद्रीय संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री मनोज सिन्हा ने एक स्मारक टिकट भी जारी किया।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे एवं केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल, सचिव (स्वास्थ्य) श्रीमती प्रीति सुडान, डाक विभाग के सचिव श्री अनंत नारायण नंदा एवं डीजीएचएस डॉ. एस वेंकटेश भी लांच समारोह में उपस्थित थे।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे पी नड्डा ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के दिशानिर्देश में स्वास्थ्य मंत्रालय रोकथाम योग्य बीमारियों पर सक्रियतापूर्वक ध्यान दे रहा है।श्री जे पी नड्डा ने कहा कि मंत्रालय ने वैश्विक लक्ष्य से पाँव वर्ष पहले ही, 2025 तक तपेदिक को समाप्त करने के लिए पहले ही एक कार्यक्रम आरंभ कर दिया है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने ‘एचआईवी के लिए जाँच एवं उपचार नीति‘ भी आरंभ की है।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि जागरुकता इस कार्यक्रम का एक बेहद महत्त्वपूर्ण घटक है।कार्यक्रम में, एएस एवं एमडी (एनएचएम) श्री मनोज झालानी, भारत में डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि डॉ. हेंक बेकेडम एवं मंत्रालय तथा राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी भाग लिया।

Last updated: जुलाई 29th, 2018 by News Desk