Site icon Monday Morning News Network

राढ़ बांग्ला साहित्य सभा में सम्मानित हुये बांग्ला साहित्यकार

रानीगंज -शुभाष स्वदेश भावना की ओर से रविवार को रानीगंज के सोष्टिगोरिया स्थित पब्लिक लाइब्रेरी में ग्रंथ प्रकाश एवं साहित्य सभा का आयोजन किया गया। जिसमें राढ़ बंगला के विभिन्न जिला एवं कोलकाता से लगभग एक सौ कवि एवं साहित्यकारों ने इस कार्यक्रम में योगदान दिए। विशिष्ट कवि केस्टो चट्टोपाध्याय एवं कवि सुधीर दत्त द्वारा स्वर्गीय कवि अब्दुल समद की 11 संकलित कविता का पाठ किए। इस पुस्तक का संपादन कवि पत्नी जहाँनारा बेगम ने की । देश विदेश में प्रसिद्धि पाने वाली 38 रचनाओं की पुस्तक का पाठ कवि सुधीर दत्त ने किया ।

इस सभा में स्वर्गीय कवि अब्दुल समद की जीवन यात्रा में कविता पर परिचर्चा की गई। जिसमें अध्यापक डॉ० रामदुलाल बॉस, मनोज चक्रवर्ती, बासुदेव चट्टोपाध्याय फनी भूषण मंडल, गोपाल आचार्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे। साहित्य सभा में राढ बांग्ला कवि एवं साहित्यकारों की रचना पर चर्चा की गई । संस्था के सभापति सह आयोजक गोपाल आचार्य, कवि त्रिलोचन चट्टोपाध्याय ने आगंतुक कवि एवं साहित्यकारों को सम्मानित किया

Last updated: दिसम्बर 9th, 2018 by Raniganj correspondent