Site icon Monday Morning News Network

कुनस्तोरिया कोलियरी इलाके में रैपिड एन्टिजेन टेस्ट, की गई 50 से भी अधिक लोगों की जाँच

कुनस्तोरिया कोलियरी के विकास चौधरी मेमोरियल हाल में रैपिड एन्टिजेन टेस्ट किया गया। ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सक अर्पिता नाग की देख-रेख में यह टेस्ट किया गया जिसमें सुबह से 50 से ज्यादा लोगों की जाँच की गयी ।

कुनस्तोरिया कोलियरी इलाके में यह दूसरी बार है इस तरह का टेस्ट किया गया । इस संदर्भ में तपसी पंचायत प्रधान सुशांत गोप ने कहा कि, जब-जब यहाँ इस तरह का टेस्ट किया गया है स्थानीय लोगों ने इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है । इससे पहले इस इलाके में जिन तीन लोगों को कोरोना हुआ था वह स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं । उन्होंने लोगों से अपील की वह कोरोना की रोक-थाम के लिए सरकारी दिशा निर्देशों का पालन करें और मास्क पहने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें जिससे इस बीमारी को जड़ से मिटाया जा सके ।

सुशांत गोप ने कहा ममता बनर्जी के नेतृत्व में बंगाल सरकार कोरोना के खिलाफ इस जंग में काफी सराहनीय भूमिका निभा रही है । लोगों को भी सरकार के इन प्रयासों को सफल करने के लिए आगे आना चाहिए और खुद की जाँच करवानी चाहिए जिससे वह अपने साथ-साथ अपने परिजन और आसपास के लोगों को भी स्वस्थ रख सकें।

Last updated: सितम्बर 11th, 2020 by Raniganj correspondent