Site icon Monday Morning News Network

8 वर्षीय नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार

धनबाद । बलियापुर थाना क्षेत्र के गुरीटांड़ में एक नाबालिग से दुष्कर्म की घटना सामने आयी है। दुष्कर्म का आरोप गुरीटांड़ के रहने वाले युवक पर ही लगा है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है, खबर से संबंधित यह बात सामने आई हैं कि युवक उस नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर जंगल ले गया था।

बताया जा रहा है कि नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना 23 अप्रैल को हुई है. आरोपी ने बच्ची को बहला-फुसलाकर जंगल ले गया था जहाँ पर युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची ने घटना की जानकारी परिजनों को दी. जिसके बाद परिजन बच्ची को लेकर बलियापुर सीएचसी पहुँचा जहाँ पर बच्ची का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल।

घटना के बाद बच्ची की माँ ने सोमवार 25 अप्रैल को थाने में लिखित शिकायत दी. जिस पर कार्यवाही करते हुए बलियापुर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उस युवक को जेल भेज दिया. बलियापुर थाना प्रभारी श्वेता कुमारी ने बताया कि आवेदिका की लिखित शिकायत पर आरोपी के खिलाफ 376 और पोस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

Last updated: अप्रैल 27th, 2022 by Arun Kumar