Site icon Monday Morning News Network

रणविजय ने किया वादा पूरा बजरंगबली मन्दिर की छत की हुई ढलाई

लोयाबाद में 18 साल से खुले आसमान में रह रहे बजरंगबली मन्दिर के छत को श्रद्धाप00लुओं ने ढलाई कराने में सफलता पा लिया। कहा जा रहा है कि मन्दिर समिति को मन्दिर निर्माण के अब तक के सफर में काफी परिश्र्म करनी पड़ी। शुरू में बजरंगबली की प्रतिमा खुले आसमान में रहे,फिर चुनरी में कुछ अरसा गुजरा, बाद में एक छोटा शेड बनाकर श्रद्धालुओं द्वारा पूजापाठ होती रही। 18 साल बाद शनिवार को वो दिन आया जब जोश और जयकारा के साथ छत की ढलाई का काम शुरू हुआ।पूजा झारखंड कॉंग्रेस के प्रदेश सचिव सह बिजख़्मस के महामंत्री रणविजय सिंह के हाथों हुआ। सभी लोग उत्साह में रहक़र ढलाई में श्रमदान किया। रणविजय सिंह के महत्त्वपूर्ण सहयोग के बदौलत छत की ढलाई पूर्ण हुआ।सुबह में पुजारी संतोष उपाध्याय द्वारा विधिवत पूजा अर्चना हुई।रणविजय सिंह पूजा में बैठे।जय श्रीराम जय हनुमान का जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा।रणविजय के द्वारा इस भारी सहयोग की खूब प्रशंसा हो रहीं है। मन्दिर समिति से दिल से उनका आभार जताया है।

मौके पर फिरोज अहमद,सोमेन घोष,बबिता सरोज,अभिनंदन चौहान, पुतुल झा सहित मन्दिर समिति के मन्नू सिंह, मानोज बर्नवाल,सुनील पांडेय, संजू विश्वकर्मा,आशुतोष भंडारी राजेश नोनिया कृपा शंकर सिंह,रंजीत सहाय,आदि लोग मौजूद थे।


श्रमदान करने वालों का लगा तांता

ढलाई सुर होते ही विभिन्न संगठन के लोगों ने श्रमदान करने में लग गए। चैंबर के अध्यक्ष राजकुमार महतो अपने पूरे सहयोगियों के साथ श्रमदान किया। लोयाबाद सात नंबर चौहान परिवारों की ओर से न केवल श्रमदान किया गया बल्कि निर्माण में खर्च में दान भी किये।इधर सांसद प्रतिनिधि प्रकाश नोनिया,ढुल्लू समर्थक मदन चौहान, दिनेश रावानी, तुलसी बर्नवाल,आदि लोगों ने श्रमदान किया।

Last updated: जुलाई 10th, 2021 by Pappu Ahmad