कॉंग्रेस प्रार्थी रंजीत मुखर्जी के चुनाव प्रचार में जिलाध्यक्ष के शामिल नहीं होने से गुटबाजी आई सामने

ranjit-mukherjee-election-campaign-durgapur

दुर्गापुर: रविवार की सुबह को बर्द्धमान दुर्गापुर लोकसभा केंद्र के कॉंग्रेस प्रार्थी रणजीत मुखर्जी ने भीरंगी कालीबाड़ी में पूजा-अर्चना कर प्रचार शुरू किया। कालीबाड़ी से निकल कर सुभाषपल्ली, काइजर मोड़, जलखाबार गली से गुजरते हुए गुरुद्वारा मोड़, प्रांतिका बस स्टैंड से कॉंग्रेस पार्टी कार्यालय होते हुए ए जोन टाउनसीप इलाके तथा बी जोन इलाके में प्रचार कर भगत सिंह मोड़ के समीप समाप्त की । रंजीत मुखर्जी के साथ उनकी पत्नी भी चुनाव प्रचार में शामिल थी।

कॉंग्रेस की गुटबाजी भी सामने आई

इस मौके पर उपस्थित कॉंग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष देवेश राय सहित काफी संख्या में कॉंग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे। प्रचार के दौरान कॉंग्रेस की गुटबाजी भी सामने आई। कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष तरुण राय इस प्रचार में शामिल नहीं हुए । उनके साथ कॉंग्रेस के पुराने नेता विकास घटक, उमापद दास, सपन बनर्जी आदि नेता शामिल नहीं थे ।

बूथ पर बैठने के कार्यकर्ता नहीं मिलेंगे, जीत तो बहुत दूर है

तरुण राय से पूछे जाने पर बताया कि हमें नहीं मालूम कॉंग्रेस के प्रार्थी रणजीत मुखर्जी ही बता सकते हैं । पुराने कॉंग्रेसी नेताओं ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि देवेश राय अपनी मनमानी करते हैं । ना किसी से कुछ पूछते हैं और ना ही किसी से चुनाव को लेकर बात करते हैं । जिसके कारण ही पुराने नेता उनसे दूर चल रहे हैं । जिला अध्यक्ष तरुण राय को बनाया गया है और तरुण राय को ही सभा में पूछा नहीं जा रहा है । इस तरह चलता रहा तो इस चुनाव में बूथ पर बैठने के कार्यकर्ता नहीं मिलेंगे, जीत तो बहुत दूर है ।

Last updated: अप्रैल 21st, 2019 by Durgapur Correspondent

अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।