Site icon Monday Morning News Network

राजगंज मंडल के उपमुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत मंडल और नरेश सिंह ने आप का दामन थामा

राजगंज मंडल के उपमुखिया संघ के अध्यक्ष रंजीत मंडल और नरेश सिंह ने किसान नेता दीपनारायण सिंह के सामाजिक क्रियाकलापों से प्रभावित आम आदमी का दामन थामा ।

इस दौरान रंजीत मंडल ने कहा कि दीपनारायण सिंह गाँव का बेटा और गाँव में निरंतर रहकर समाज के हर वर्गों का उत्थान के लिए निरंतर कार्य करते रहे है।

अब हमलोगों को टुंडी के पूर्ण विकास के लिए अब दीपनारायण सिंह जी को  विधानसभा भेजने का काम करेंगे ।

Last updated: दिसम्बर 3rd, 2019 by Nazruddin Ansari