Site icon Monday Morning News Network

आखिर संगीता सारडा ने लगा ही दिया मारवाड़ी बुद्धि

मेयर जितेंद्र तिवारी के साथ रानीगंज बोरो चेयर पर्सन संगीता सारडा । साथ में हैं उद्योगपति शिबू सारडा

मेयर जितेंद्र तिवारी के साथ रानीगंज बोरो चेयर पर्सन संगीता सारडा । साथ में हैं उद्योगपति शिबू सारडा

रानीगंज (16/12/2017 ) : बीते शनिवार रानीगंज में ग्लास फैक्टरी के पास शीतकालीन उत्सव का आयोजन किया गया। आयोजन रानीगंज बोरो चेयरपर्सन  संगीता सारडा की अगुआई में आयोजित की गयी जिसमें असनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी , रानीगंज के पूर्व विधायक पडावली , आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, एमआई सी मीर हासिम, जामुड़िया बोरो चेयरमेन शेख शानदार , रानीगंज चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष ओमप्रकाश बाजोरिया एवं रानीगंज समाज सेवी संस्थानों के कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।

संगीता सारडा ने लगाया मारवाड़ी बुद्धि

समारोह की खास बात रही कि यह आयोजन एक शादी के पंडाल में किया गया। इससे एक दिन पूर्व ही यहाँ पर भव्य शादी समारोह का आयोजन हुआ था। आसनसोल नगरनिगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने संगीता सारडा की तारीफ करते हुये कहा कि इन्होने यहाँ भी मारवाड़ी बुद्धि लगा दिया है। उन्होने कहा कि इस कार्यक्रम के तरह वे रानीगंज के विकास कार्यों में भी मारवाड़ी बुद्धि लगाएँ और कम खर्च में रानीगंज का बेहतर विकास करें

रानीगंज की  सड़कों में लगा रही अपनी बुद्धि

रानीगंज की  सड़कों में लगाई जा रही चिप्पी को देखकर कहा जा सकता है कि उन्होने अपनी बुद्धि इन सड़कों में जरूर लगाया है । बहुत ही कम खर्च में वे निपट लेना चाहती है। सड़कों के नवीनीकरण के बजाय चिप्पीदार सड़कों के ही काम चलाया जा रहा है। ये चिप्पी कुछ ही दिनों में उखड़ जाती है और सड़कों कि स्थिति फिर वैसी ही हो जाती है। खर्च बचाने की संगीता सारडा के इस बुद्धि से मेयर जितेंद्र तिवारी तो खुश हो सकते हैं लेकिन रानीगंज की जनता फिलहाल तो इससे नाराज ही दिख रही है।

संवाददाता : सजीत गुप्ता (रानीगंज)

ये भी पढे

मारवाड़ी बुद्धि ही लगाना था तो बिरला और भामा शाह जी का लगाना चाहिए था

Last updated: दिसम्बर 17th, 2017 by Raniganj correspondent