Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज को बहुत ही जल्द सबडिवीजन बना दी जाएगी इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही -पूर्ण शशि राय (रानीगंज बोरो कार्यालय के प्रभार)

रानीगंज । सीताराम जी भवन में फेडरेशन ऑफ साउथ बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स, नंदलाल जलन शिक्षा सदन ट्रस्ट ,बाजोरिया सेवासदन, ट्रस्ट मारवाड़ी रिलीफ सोसायटी अस्पताल के संयोजन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए आसनसोल नगर निगम व रानीगंज बोरो कार्यालय के प्रभारी पूर्ण शशि राय ने कहा कि रानीगंज को बहुत ही जल्द सबडिवीजन बना दी जाएगी इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जा रही है। यह सब मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सहयोग से ही सब संभव हो पा रहा है। जाम की समस्या के निदान के लिए हम तत्पर हैं ।

उन्होंने कहा कि मुझे प्रत्येक क्षेत्र में जाकर काम करने का अवसर मिला है लेकिन यहाँ के सामाजिक संस्थाएं जिस रूप से काम कर रही है ऐसा नहीं देखने को मिलता। रानीगंज विवेकानंद केंद्र के स्वामी सुबरा नंद जी महाराज के कहाँ की सेवा का कोई धर्म समय नहीं होता जब अवसर मिले सेवा करनी चाहिए। वर्तमान समय में जो परिस्थिति सामने आई है । यहाँ सभी को सेवा का अवसर मिला है । सेवा करनी चाहिए।

इस मौके पर रानीगंज तृणमूल कॉंग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आलोक बासु रानीगंज के पूर्व चेयरमैन गौतम घटक सामाजिक कार्यकर्ता विजय खेतान, ओमप्रकाश भुवालका संजय बाजोरिया, सतीश खेमका , पवन केजरीवाल ,दीपक जालान, प्रमुख उपस्थित थे इस अवसर पर 400 लोगों को कंबल प्रदान की गई एवं 400 लोगों को शॉल दी गई।

कार्यक्रम का संयोजन एवं संचालक आरती खेतान ने करते हुए अतिथियों का स्वागत किया एवं कहा कि हम लोग का प्रयास है कि समाज के जरूरतमंद लोगों को सहयोग मिले सहायता मिले और इसे पूरा करने के लिए हम लोग तत्पर होकर आगे आते हैं एवं उन्होंने कहा कि रानीगंज में आए यदि 2 कट्ठा जमीन मिल जाती तो एक ब्लड बैंक हम लोग अवश्य बना लेते हैं।

Last updated: नवम्बर 22nd, 2020 by Raniganj correspondent