Site icon Monday Morning News Network

श्री महावीर व्यायाम समिति के प्रबंधकिय समिति का निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न

raniganj-vyayam-samiti-body-election

रानीगंज की खेल-कूद एवं सामाजिक संस्था महावीर व्यायाम समिति के वर्ष 2019-21 के प्रबंधकीय समिति का निर्वाचन गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संस्था के प्रांगण एवं सभागार में संपन्न हुई।

17 सीटों के लिए हुए इस निर्वाचन के बारे में जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील गनेड़ीवाल तथा उनके सहायक संदीप झुनझुनवाला एवं ओम केडिया ने बताया कि निर्वाचन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो रही है । कुल 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है, 680 मतदाताओं ने हिस्सा लिया । 2 टेबल में होने वाले कई राउंड में मतगणना होगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन में जो भी उम्मीदवार जीत कर आएंगे इस संस्था को और उन्नत बनाएंगे ऐसा हम लोगों का विश्वास है।

निर्वाचन को लेकर महावीर व्यायाम समिति के मैदान में गहमागहमी का माहौल था । एक और जहाँ 17 सदस्यों वाली उन्नति संघ के बैठने के लिए कैम्प की व्यवस्था की गई थी वहीं दूसरी ओर व्यायाम समिति सेवक संघ के 17 उम्मीदवार के लिए भी उम्मीदवारों के बैठने के लिए अलग से कैंप लगाए गए थे । इसके अलावा चार निर्दलीय उम्मीदवारों के लिए भी अलग-अलग कैंप बनाए थे। निर्दलीय उम्मीदवार रवि शर्मा का कहना है उन्होंने अपने जीवन के 35 साल महावीर व्यायाम समिति को समर्पित किया है एवं उनका जीत सुनिश्चित है।

दूसरी ओर उन्नति संघ के उम्मीदवार पवन बाजोरिया भी उन्नति संघ के सदस्यों के जीत के प्रति आश्वस्त होकर बताया कि उनके टीम के लगभग 12 से 13 उम्मीदवार अवश्य जीतेंगे एवं उनकी ही बोर्ड बनेगी। जिस प्रकार के उम्मीदवार खड़े हुए हैं एवं मतदाताओं जो अपने मत दे रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कम से कम 38 उम्मीदवारों में बोर्ड बनाने से अधिक उम्मीदवार जीत कर आएंगे। ऐसी स्थिति में आपसी सौहार्द से ही नई कमिटी का गठन होने की संभावना है ।

चुनाव के मद्देनजर पुलिस की भी व्यवस्था की गई थी । चुनाव व्यवस्थित तरीके से हो इसके लिए अलग-अलग कमरे में प्रसाइडिंग ऑफिसर एवं पोलिंग अधिकारी की व्यवस्था भी की गई थी एवं ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानो यह किसी संस्था का चुनाव नहीं बल्कि लोकसभा या विधानसभा का चुनाव है । गुरुवार को होने वाले इस निर्वाचन के कारण शहर के मारवाड़ी समाज के अधिकांश व्यक्ति महावीर व्यायाम समिति में मौजूद नजर आए ।

Last updated: अप्रैल 12th, 2019 by Raniganj correspondent