रानीगंज -रानीगंज के प्रसिद्ध खेल-कूद एवं सामाजिक संस्था महावीर व्यायाम समिति के 17 सीटों के लिए हुए प्रबंधकीय समिति के निर्वाचन में सर्वाधिक मत युवा उम्मीदवार शरद कनोडिया 291 मत प्राप्त कर प्रथम स्थान ग्रहण किया । शरद कानोडिया की टीम उन्नति संघ के 17 उम्मीदवारों में से 13 उम्मीदवाररों ने विजय हासिल किया जबकि व्यायाम समिति सेवक(बी एस एस) के मात्र तीन उम्मीदवार ही जीत पाए । चार निर्दलीय उम्मीदवार में रवि शंकर शर्मा तीसरे स्थान पर 272 मत प्राप्त किए।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील गनेरीवाला ने बताया कि उन्नति संघ के साकेत झुनझुनवाला द्वितीय स्थान पर 275 मत, अमित कुमार खेडिया चौथे स्थान पर 271 मत, विवेक सतनालिका 263 , राजीव कुमार खेतान 262, गौरव शराफ़ 249, शुभम बंसल 246, कृष्ण कुमार तोदी 230, गौरव केडिया 228 , अरविंद खेमानी 227, पवन बाजोरिया को 224 मत, संजय झुनझुनवाला को 220 मत जबकि 17वें स्थान पर राजेश खेतान 219 मत प्राप्त हुए।
बीएसएस के तीन उम्मीदवार अजीत क्याल 8वें स्थान पर 246 मत, विजय कुमार क्याल 13वें स्थान पर 224 मत , संदीप सोमानी 15 वें स्थान पर 220 मत प्राप्त हुए। इस निर्वाचन में सबसे कम मत 38 वें स्थान पर अनिल कुमार केडिया को मात्र 15 वोट ही मिले ।
इस स्थिति को देखकर यह साफ हो गई की वर्ष 2019-21 तक की बोर्ड दोनों ग्रुप के दलों के उम्मीदवारों को लेकर बनाई जाएगी। रवि शर्मा के रूप में एक निर्दलीय उम्मीदवार भी निर्णायक भूमिका निभाएंगे । चुनाव आयुक्त के सहायक ओम खेड़िया तथा संदीप झुनझुनवाला ने बताया कि चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई । आशा है नई कमिटी सुचारु रूप से संस्था को चलाएगी ।
सुशील गनेड़ीवाल ने बताया कि 15 दिन के अंदर नई बोर्ड गठन तथा पदभार सौंप दिए जाएँगे । मतगणना की प्रक्रिया को लेकर देर रात तक समिति के प्रांगण में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में खड़ा हुए रवि शर्मा ने स्वंय को इस संस्था का चौकीदार बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन के 35 साल इस संस्था को प्रदान किया है एवं संस्था के सदस्यों ने उनके इस कार्य का प्रतिदान जीत दिलाकर किया है। सर्वाधिक वोट पाने वाले शरद कनोडिया ने बताया कि सभी सदस्य मिलजुलकर संस्था को और ऊंचाई पर ले जाने का प्रयास करेंगे।
इस निर्वाचन में कई दिग्गजों की हार भी चर्चा की विषय बनी हुई है। एक और जहाँ रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के वर्तमान सचिव ओम केजरीवाल को मात्र 171 मत ही प्राप्त हुए , वे 26 स्थान पर रहे। अन्य उम्मीदवारों में टिंकू बजाज, अमिताभ शराफ़, महेश तोदी, संजय खेतान, धनपत खेमका, प्रदीप गोयल जैसे दिग्गजों की हार इस निर्वाचन में हुई। हारे हुए प्रत्याशी आत्म समीक्षा में जुटे हुए हैं कि आखिर उनकी हार के कारण क्या है।
ज्ञात हो कि महावीर व्यायाम समिति के निर्वाचन को लेकर शहर में काफी दिनों से गहमागहमी का माहौल था एवं सबसे बड़ी बात यह है कि इस निर्वाचन में वर्तमान कमिटी के सदस्यों से मात्र 4 सदस्य ही उम्मीदवारी किए थे जिसमें से तीन उम्मीदवार संजय झुनझुनवाला,अमित खेड़िया एवं पवन बाजोरिया जीत हासिल किये।