Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज : एफआरडीआई बिल के विरोध में तृणमूल ने निकाला जुलुस

प्रस्तावित फाइनेंसियल रिजर्वेशन डिपॉजिट इंश्योरेंश बिल लागू होने का विरोध में तृणमूल कांग्रेस की तरफ से पूर्व विधायक सोहराब अली के नेतृत्व में रविवार को तार बंगला से एक विशाल प्रतिवाद जुलूस निकाला गया ।

आम लोगों के खून पसीने का  बैंकों में जमा रुपया डूबने का खतरा उत्पन्न हो गया है : सोहराब अली

पूर्व विधायक सोहराब अली ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा एफआरडीआई बिल लागू करने से आम लोगों का खून पसीने का पैसा बैंकों में जमा रुपया डूबने का खतरा हो गया है। इस बिल के लागू होने से बड़े बड़े उद्योगपतियों को इसका लाभ मिलेगा । उद्योग के लिए कर्ज बैंकों से लिया जाएगा एवं उद्योगपति बैंक में रुपया जमा नहीं करवाएंगे तो उसके ऊपर कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की जाएगी एवं इसका भार आम लोगों पर पड़ेगा । इस बिल के तहत आम नागरिकों को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । आम लोगों की सुरक्षा के लिए टीएमसी सरकार ने इस बिल का विरोध किया एवं सड़कों पर इस बिल के विरोध में आंदोलन किया जा रहा है । राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस बिल के विरोध में लगातार आंदोलन कर रही हैं ।

अच्छे दिन आने के बजाय महंगाई आ गयी

उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चुनाव से पहले अच्छे दिन आएंगे का नारा देकर राजनीति की लेकिन अच्छे दिन आने के बजाय महंगाई आसमान छू रही है । खाने पीने की वस्तुएं काफी महंगी हो गई है आम लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।

इस मौके पर तृणमूल नेत्री हिना खातून ,युवा नेता अशरफ खान, बबलू मिर्जा ,पार्षद मोईएम खान, नेत्री रूपा चटर्जी सहित सैकड़ों की संख्या में टी एम सी कर्मियों ने पूरे रानीगंज शहर की परिक्रमा की एवं जुलूस तार बंगला में आकर समाप्त हुआ।

Last updated: मार्च 4th, 2018 by Raniganj correspondent