Site icon Monday Morning News Network

दिल्ली के चालक की बेरहमी से पिटाई का विरोध

रानीगंज। गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रमुख सरदार हरजीत सिंह बग्गा ने कहा कि दिल्ली का मुखर्जी नगर इलाके में पुलिसकर्मियों द्वारा ग्रामीण सेवा चालक की बेरहमी से पिटाई करने की हम लोग कड़ी निंदा करते हैं ।

भारतवर्ष का इतिहास रहा है सिखों ने हिंदू धर्म की रक्षा के लिए अपनी शहादत तक दी । सेवा के कार्यों में सिख समाज पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं । गुरु गोबिंद सिंह स्टडी सर्कल के राज्य सचिव सरदार गुरवीन्द्र सिंह ने कहा कि सिख कौम के सभी सदस्य सेवा कार्यों में अग्रसर रहता हैं । लंगर का आयोजन करना ,लोगों की रक्षा करना यही हमारे गुरुओं ने हम लोगों को सिखाया है एवं उनके रास्ते पर ही हम सभी सिख चलते हैं । दिल्ली में पुलिसकर्मी द्वारा सिख की बेरहमी से पिटाई करना इसके निंदा करते हैं एवं दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी सजा की मांग रखते हैं।

सिख समाज के प्रमुख एवं हरमंदिर साहिब पटना तख्त के कार्य करनी कमिटी के पदाधिकारी सरदार हरपाल सिंह जोहल ने कहा कि सिखों का इतिहास लोगों की रक्षा के लिए रहा है हमारे कई गुरु ने अपने बलिदानी दी है । सेवा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा आगे हमारे सिख भाई है । उनके ऊपर पुलिस द्वारा बेरहमी से पिटाई करना बहुत निंदनीय बात है । उन्होंने कहा कि सिख कौम ना ही किसी के ऊपर जुल्म करती है एवं ना ही जुल्म सहती है । उन्होंने केंद्र सरकार को स्थानीय प्रशासन के माध्यम से सचेत किया है कि उन दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए वरना पूरे भारतवर्ष के सिख एक होकर घटना के खिलाफ मजबूर हो जाएँगे ।

रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के प्रमुख पदाधिकारी सरदार रवीन्द्र सिंह ने कहा कि दिल्ली की घटना की हम निंदा करते हैं हालांकि गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है परंतु फिर भी इस तरह की घटना दोबारा कभी ना घटे इसके लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदारी लेनी होगी।

Last updated: जून 18th, 2019 by Raniganj correspondent