Site icon Monday Morning News Network

सड़क चौड़ीकरण कार्य के सुस्त प्रगति से परेशान रानीगंज के लोग

raniganj-road-problem

सड़क चौड़ीकरण कार्य के सुस्त प्रगति से परेशान रानीगंज के लोग

रानीगंज । लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियाँ मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने में मात्र लगे हुए हैं लेकिन जनता-जनार्दन वह आम जनता की वास्तविक समस्याओं से बेहद दूर हैं ।

राष्ट्रीय मुद्दा पर आधारित इस चुनाव में जनमानस की समस्या को बिल्कुल दरकिनार कर सभी राजनीतिक कर्मी अपने-अपने डफली बजाने में लगे हैं । रानीगंज के प्रमुख मार्ग एन एस बी रोड पर स्थित स्कूल मोड़ पर पिछले 1 सप्ताह से नित्य दुर्घटनाएं हो रही है लेकिन इस पर शिकायत के बावजूद भी प्रशासन की कोई निगाह इस पर नहीं है ।

रानीगंज के एन एस बी रोड के चौड़ीकरण को लेकर विकास कार्य जारी है लेकिन प्रशासनिक अनियमितता और देखरेख के अभाव में इस कार्य में जुटे ठेकेदार कॉरपोरेशन के कर्मी सभी इन समस्याओं से अनजान हैं ।

जिस प्रकार से आनन फानन में चौड़ीकरण का काम चालू की गई है और जिस मनमाने ढंग से काम की जा रही है उसका सुधि लेने वाला कोई नहीं है । स्कूल मोड़ पर हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं और आम जनता इसी मार्ग से खर्शली बाजार, स्कूल-कॉलेज को जाते हैं , लेकिन ठेकेदारों की लापरवाही से यह मोड़ जानलेवा हो गई है । दुर्घटनाएं आम हो गई है ।

इस मोड़ से मात्र 50 गज की दूरी पर रानीगंज के चेयरमैन संगीता सारडा का निवास स्थान है । उन्हें भी यह शिकायत की गई , लेकिन वह आश्वासन के सिवा कुछ नहीं दे पाई । क्योंकि यहाँ कार्यरत ठेकेदार , श्रमिक, कर्मी अभियंता सभी बाहर से आते हैं और अपने तरीके से काम करते हैं । इतना ही नहीं इसकी गुणवत्ता का माप-जोख क्या है , यह भी किसी के पास नहीं है । न कोई यहाँ के व्यक्ति जान सकते हैं ।

आए दिन इस चौड़ीकरण को लेकर वाहन खड़ा करने से लेकर पार्किंग की समस्या हुई पर व्यवसाई अंदर ही अंदर घुटन महसूस कर रहे हैं । अब समय ही बताएगा कि इस सड़क चौड़ीकरण का काम कब पूरा होगा और कब तक लोगों को निजात मिलेगी । बाहरहाल चुनाव सामने है सभी अपने रंग में रंगे दिख रहे हैं।

Last updated: मार्च 31st, 2019 by Raniganj correspondent