Site icon Monday Morning News Network

बजट को लेकर प्रतिक्रिया रानीगंज

रानीगंन। रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटिया ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल के लिए जो सड़क निर्माण आदि इंफ्राष्ट्रक्चर के नाम पर जो पैकेज देने की घोषणा की है यह मात्र चुनावी घोषणा है रास्ता घाट से लेकर ग्राम गंज के लोगों के लिए पश्चिम बंगाल की सरकार ने पहले ही सुंदर इंफ्राष्ट्रक्चर बनाया है । वर्तमान बजट का लाभ जैसा दिख रहा है उससे प्रतीत होता है कि बड़े घराना के लोग ही इसका लाभ उठा पाएंगे।

आरपी खेतान साउथ बंगाल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के कार्यकारी अध्यक्ष ने कहा कि इस बजट में स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा पैकेज देने की घोषणा की गई है। लेकिन आम व्यवसायियों के लिए कुछ भी नहीं है। वह कई सरकारी प्रतिष्ठान को प्राइवेट टेशन में ले जाने की जो पहल बताई गई है यह निराश करने वाली है।

जुगल गुप्ता पूर्व अध्यक्ष लायंस क्लब ऑफ रानीगंज एवं पूर्व सचिव रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा कि काफी बैलेंस बजट बनाई गई है। आज देश में किसान आंदोलन चल रही है ।लेकिन वास्तविक में किसान के हित को लेकर अब तक राजनीति मात्र होती रही है लेकिन इस सरकार ने बजट में एक एक आदमी को जोड़ने का प्रयास किसानों के साथ की है ।ऊपर इस सरकार ने जिस रूप से तेल डीजल में भी कृषि शेष देने की जो पहल की है यह अन्नदाता ओं के लिए वरदान साबित होगा।

अलीशा गुप्ता सीए फाइनल की छात्रा ने कहीं की इस बजट के माध्यम से सरकार ने एक तरफ जहाँ देश को मजबूती प्रदान करने की प्रयास किया है उद्योग धंधा को पुनर्जीवित करने रेल बीमा बैंक के क्षेत्र में जो कदम उठाया है और रूद्र कल कल कारखाने को खोलने के लिए उन्हें पुनर्जीवित करने के लिए जो योजना बनाई है इससे रोजगार का सृजन होगा।

विजय अग्रवाल उद्योगपति ने कहा कि यह बजट काफी प्रोग्रेसिव बनाने की प्रयास की गई है विशेषकर पहली बार ऐसा देखने को मिला की पश्चिम बंगाल के लिए भी विशेष रूप से पैकेज की घोषणा की गई दूसरी ओर बैंकों के प्रति उद्योग धंधा के प्रति बहुत सारे आशंकाओं को दूर की गई है इस बजट से कामकाज में वृद्धि होगी उद्योग धंधा का विकास होगा और जब उद्योग धंधा का विकास होगी तो नौकरियाँ भी अधिक से अधिक मिलेगी बहुत ही सकारात्मक बजट है।

Last updated: फ़रवरी 1st, 2021 by Raniganj correspondent