Site icon Monday Morning News Network

कॉरपोरेशन के अनदेखी ओर उदासीन रवये से परेशान रानीगंजवासी, गंदगी का लगता अम्बार

रानीगंज। पश्चिम बंगाल का सर्वश्रेष्ठ त्यौहार दुर्गा पूजा को लेकर जहाँ लोगों में उत्साह का माहौल देखा जा रहा है। नगर में भीड़-भाड़ देखी जा रही है। लेकिन पूजा के पूर्व प्रशासन की ओर से होने वाली साफ सफाई, जर्जर सड़कों की दयनीय अवस्था देखकर अब लोग तो यहाँ तक कहने लगे हैं कि इससे भला नगर पालिका था कॉरपोरेशन में जाकर हमारी दुर्गति हो गई ,ना इधर के रहे ना उधर के, प्रशासक भी बोरो कार्यालय में नहीं है। आखिर शिकायत भी किससे करें। सुबह होते ही एक के बाद एक कॉरपोरेशन की ओर से साफ सफाई के लिए पिछले वर्ष तक शहर का चक्कर लगाते गाड़ियाँ देखी जाती थी, लेकिन पिछले कई महीनों से साफ सफाई में इतना अधिक अनियमितता देखने को मिल रही है कि लगातार हो रही बारिश की वजह से सड़कों पर भी गंदगी का अंबार, नालियों का मलवा देखने को मिलने लगी है। इतना ही नहीं रानीगंज के खेल-कूद आयाम बयान के लिए प्रसिद्ध रोबिन सेन स्टेडियम इन दिनों बंद व खराब कूड़ा ढोने वाले वाहनों के लिए मानो क कवारी खाना बन गया हो। टूटे-फूटे वाहनों के लिए मानो अघोषित स्टेण्ड हो।

स्थिति यह है कि इन वाहनों से निकलने वाली बदबू से यहाँ स्वास्थ्य लाभ के लिए आने वाले खेल-खिलाड़ी ,मॉर्निंग वॉकर को कष्ट होने लगी है, वयोवृद्ध मॉर्निंग वॉकर के सदस्य शरद भर्तियाँ एवं अध्यक्ष विजय खेतान कहते हैं की इन समस्याओं को लेकर किसे शिकायत की जाए। इस स्टेडियम को सजाने और संवारने के लिए हम लोगों ने आगे बढ़कर प्रयास किया। सुसज्जित की गई । दूसरी ओर वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता पवन टंडन ने कहा कि लंबी मांग के बाद लगभग ₹30 लाख खर्च करके तत्कालीन मेयर जितेंद्र तिवारी ने वाकिंग ट्रेक बनवाए । आज स्थिति यह है कि इस ट्रैक को मरम्मत करने वाला कोई नहीं है।

आसनसोल कॉरपोरेशन के मेयर अमरनाथ चटर्जी ने कहा है कि रानीगंज की समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। बारिश की वजह से रास्ता मरम्मत का काम शुरू नहीं हो पा रहा है और भी जो समस्याएं हैं उसका निदान की जाएगी। सामने पूजा है और यह पूजा पूरे पश्चिम बंगाल का पूजा है। पूरे कॉरपोरेशन को सजाने संवारने का प्रयास शुरू कर दी गई है।

Last updated: सितम्बर 21st, 2021 by Raniganj correspondent