Site icon Monday Morning News Network

दुर्गापूजा पंडालों में वर्ष का प्रथम स्थान रानीगंज रेलवे रिक्रिएशन दुर्गोत्सव कमिटी को पुरस्कृत किया गया

रानीगंज । बुराइयों पर अच्छाई का त्यौहार शक्ति की देवी माँ दुर्गा की पूजा के अवसर पर पीवी टीवी एवं सुरक्षा रानीगंज अंचल में बेहतर पूजा करने वाले आयोजकों को पुरस्कृत किया गया। इस वर्ष रानीगंज में प्रथम स्थान रानीगंज रेलवे रिक्रिएशन दुर्गोत्सव कमिटी को प्रथम स्थान से पुरस्कृत किया गया । पूजा पंडाल में एक और जहाँ कोरोना को रोकने के लिए सरकारी गाइडलाइन का पालन किया गया है, पूजा पंडाल में कोरोना से रोकथाम के उपाय को चित्रों के माध्यम से दर्शाया गया है। इसके अलावा प्रत्येक दर्शकों के पूजा पंडाल में प्रारंभ हेतु सर्वप्रथम सैनिटाइज किया जा रहा है एवं जिनके पास मास्क नहीं है, उन्हें मास्क प्रदान की जा रही है, द्वितीय स्थान पर निर्णायक मंडली ने इस बार 3 पूजा कमेटियों को द्वितीय स्थान प्रदान किया है, जिसमें उत्तरपल्ली दुर्गा पूजा कमिटी ,शिशु बागान दुर्गा पूजा कमिटी ,एवं रामबागान सार्वजनिक दुर्गा पूजा कमिटी शामिल है।

तरह से तृतीय स्थान पर काली तला सार्वजनिक पूजा कमिटी पुरस्कृत की गई है। इस पूजा पंडाल का उद्घाटन राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वर्चुअल उद्घाटन के माध्यम से किया था। रानीगंज में सर्वप्रथम महिलाओं द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा कमिटी प्रमिला संघ को एक्सीलेंट अवार्ड प्रदान की गई है। यह पूजा 20 महिलाओं द्वारा लगातार कई वर्षों से आयोजित की जा रही है, एवं उनके इस लगन को देखते हुए उन्हें एक्सीलेंट अवार्ड दी गई है। इस पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में पीवीटीवी के टीम ने सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए विशेष तामझाम ना करते हुए सादगी पूर्ण तरीके से पूजा कमेटियों को पुरस्कृत किया है।

सुरक्षा के अध्यक्ष डीके सिंह ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पीवी टीवी एवं सुरक्षा की निर्णायक मंडली विभिन्न पूजा पंडालों के परिदर्शन कर अपना निर्णय देती है , जिसके आधार पर पूजा पंडालों को विभिन्न मापदंडों पर जैसे बेहतर पूजा पंडाल, कोरोना के काल में सोशल डिस्टेंस का पालन, मास्क का प्रयोग करना, सैनिटाइजर का प्रयोग करना के अलावा पंडाल में आग बुझाने की व्यवस्था एवं अनुशासनात्मक पद्धति को देखते हुए पुरस्कृत करती है।

Last updated: अक्टूबर 27th, 2020 by Raniganj correspondent