Site icon Monday Morning News Network

नाबालिग किशोरी के अपहरण मामले में पंजाब से युवक गिरफ्तार

रानीगंज-16 वर्षीय एक नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने के आरोप में पंजाबी मोड़ पुलिस ने 19 वर्षीय युवक सोनू मंडल को गिरफ्तार किया।

मिली जानकारी के अनुसार बीते एक माह आगे 16 वर्षीय किशोरी को शादी का प्रलोभन दिखाकर सोनू मंडल नामक उक्त युवक किशोरी को लेकर घर से फरार हो गया था।

युवती के परिजन के द्वारा पुलिस को यह शिकायत की गयी कि उक्त किशोरी को बिहार के जमुआ का इलाका में लेकर गया । पुलिस के पहुँचने से पहले वे वहाँ से फरार हो गए।

किशोरी द्वारा अपने पिता से फ़ोन से सम्पर्क करने पर पंजाबी मोड़ पुलिस को लोकेशन टॉवर में हरिद्वार मिला पर वे वहाँ से भी फरार हो लिए। दोबारा अपने पिता को फ़ोन करने पर पंजाबी मोड़ पुलिस को लोकेशन टावर पंजाब में मिली। पंजाब पुलिस के सहयोगिता से उक्त नाबालिगा सहित सोनू मंडल को पंजाबी मोड़ पुलिस गिरफ्तार करने में सफल हुई ।

शनिवार को इन दोनों का आसनसोल जिला अदालत में पेश किया गया । जहाँ सोनू द्वारा उक्त बालिका को अपहरण किए जाने के मामले को लेकर 164 धारा के तहत रिमांड पर लिया गया। वहीं उक्त बालिका की मेडिकल जाँच भी कराई गई । इस सफलता को लेकर पंजाबी मोड़ पुलिस फांड़ी की बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

Last updated: जून 1st, 2019 by Raniganj correspondent