Site icon Monday Morning News Network

सामाजिक संंगठान सुरक्षा संस्था द्वारा कोरोना वॉरियर्स के रूप में रानीगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष एवं थाना प्रभारी को किया गया सम्मानित

रानीगंज । सुरक्षा संस्था के तत्वाधान में रानीगंज के उप प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं रानीगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष को कोरोना वॉरियर्स के रूप में सम्मानित किया गया। संस्था के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह वाधवा महेश पाते सरिया एवं अन्य सदस्यों ने रानीगंज के उप प्रखंड विकास पदाधिकारी अपूर्व कर्मकार एवं रानीगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद नोनिया को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया ।

वैश्विक महामारी के इस दौर में दोनों पदाधिकारियों ने दिलो जन से लोगों की सेवा में अपना बहुमूल्य वक्त दिया है । अभी भी लोगों की मदद के लिए आज भी प्रयासरत है।

संस्था के अध्यक्ष दलजीत सिंह ने बताया कि वैश्विक महामारी के दौर में लोगों को घर-घर ऑक्सीजन पहुँचाना भोजन की व्यवस्था करना लोगों को वैक्सीन देने का समुचित व्यवस्था करना जैसे कई सेवा के कार्य इन्होंने किए हैं। इसलिए अन्य पदाधिकारियों की तरह इन्हें भी कोरोना वारियर्स के रूप में इन्हें नवाजा जा रहा है । रानीगंज के जॉइंट वीडियो अपूर्व कर्मकार एवं पंचायत समिति के अध्यक्ष विनोद नोनिया ने संस्था के पदाधिकारियों के प्रति सराहना व्यक्त किए एवं कहा कि सुरक्षा संस्था के सदस्य भी कोरोना वारियर्स के रूप में काम करते रहे हैं। इन्होंने काम करने वाले को परख कर जिस रूप से कोरोना वारियर्स का अवार्ड देकर अधिकारियों का हौसला अफजाई किया है। उससे हम लोगों का मनोबल बढ़ा है ।

रानीगंज के आइसी अजय कुमार मंडल का स्वागत नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन व सुरक्षा के पदाधिकारियों ने किया

रानीगंज थाना के नए आइसी का स्वागत किया गया। रानीगंज थाना के नए आइसी अजय कुमार मंडल का स्वागत नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन व सुरक्षा के पदाधिकारियों ने किया। संगठन के पश्चिम बंगाल राज्य के अध्यक्ष विमल देव गुप्ता एवं सचिव सरदार दलजीत सिंह वाधवा ने फूलों का गुलदस्ता एवं उत्तरी पहनाकर नवनियुक्त आइसी का स्वागत किया। गुप्ता ने कहा कि रानीगंज के लोग एवं यहाँ के सामाजिक संस्थाएं हैं हमेशा प्रशासन के सहयोग के लिए तैयार रहते हैं। उन्होंने आइसी से उम्मीद जताई कि शहर की कानून व्यवस्था और भी बेहतर होगी ।

थाना के आइसी अजय कुमार मंडल ने कहा कि हम लोग जनता की समस्या का समाधान करने मैं प्रयासरत रहेंगे। बीपी व्यवस्था बनाए रखना हम लोगों का धर्म है कर्तव्य है। नेशनल जनरलिस्ट एसोसिएशन के पश्चिम बंगाल राज्य के महासचिव सुरक्षा सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सरदार दलजीत सिंह ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में मेधावी छात्रों का स्वागत करना सम्मानित करना सहयोग करना यह हमारी प्रथम प्राथमिकता है। आशा करते हैं की रानियाँ थी नवनियुक्त आइसी का भी सहयोग मिलेगा।

Last updated: जुलाई 15th, 2021 by Raniganj correspondent