Site icon Monday Morning News Network

पानी की मांग को लेकर पंचायत प्रधान का घेराव

डिब्बे में पानी भर कर अपने घर ले जाती बच्ची

रानीगंज-रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत बल्लवपुर ग्राम पंचायत अंचल में पीने की पानी की समस्या को लेकर अंचल के काफी संख्या महिला पुरुषों ने सोमवार को बल्लभपुर पंचायत प्रधान कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन करते हुए पंचायत प्रधान श्रीधाम मंडल का घेराव किया।

घेराव करने वाली महिलाओं ने बताया कि बीते 6 माह से बल्लभपुर अंचल में पानी की भारी समस्या है । कई बार पंचायत प्रधान को ज्ञापन दिये जाने के बावजूद भी पीने के पानी की आज तक समस्या नहीं हो पाई है, उन्होंने बताया कि बलवपुर के नीचे पाड़ा, दुसाध पाड़ा बावड़ी कोडा पाड़ा के पानी के नलों में पानी नहीं आती । एक दो नालों में पानी सिर्फ 10 से 15 मिनट तक आती है। इलाके में लगे चापाकल की भी खराब होने से पानी के लिए हाहाकार मची हुई है। दूर से पानी ढो कर लानी पड़ती है।

बाबुल सुप्रियो साबित कर दें कि एक भी रुपया पंचायत को दिया है तो मैं अपना पद छोड़ दूंगा-पंचायत प्रधान

इस समस्या को लेकर पंचायत प्रधान धाम मंडल ने फिर बताया कि विधायक तापस बनर्जी के प्रयास से इलाके में पानी की समस्या के लिए एक करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं। कई मोहल्ले में आज से ही पानी चालू कर दी जाएगी एवं अन्य मोहल्लों में पेयजल की व्यवस्था के लिए कार्य प्रगति पर है । उन्होंने यह भी कहा कि बीते दिन यहाँ के सांसद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि पानी की समस्या के लिए 12 लाख रुपयो का चेक पंचायत प्रधान को देकर गए हैं अगर वह साबित कर दे एक भी रुपया पंचायत को दिया है तो मैं अपना पद छोड़ दूंगा।

Last updated: अप्रैल 22nd, 2019 by Raniganj correspondent