Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज खबरें एक नजर में

कोयला चोरों ने ईसीएल के सुरक्षाकर्मी को बेरहमी से मौत के घाट उतारा

रानीगंज । ईसीएल के रेलवे साइडिंग में सुरक्षाकर्मी को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया है, इसका आरोप चोरों पर लगा है। यह घटना रानीगंज के कुनूस्तुरिया एरिया बांसड़ा ओसीपी इलाके में घटित हुई है। सोमवार सुबह 6:40 पर दूसरे सुरक्षाकर्मियों द्वारा देखे जाने पर मैनेजमेंट को खबर दिया गया। जिसके बाद प्रबंधक टीम ने 38 वर्षीय मनोज चौहान को बांसवाड़ा एरिया अस्पताल में चिकित्सा के लिए भर्ती करवाया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक मनोज चौहान अंडाल थाना अंतर्गत जामबाद कोलियरी के बेनियाडीह इलाके का बाशिंदा बताया जा रहा है। इस एल के देश सरकारी सुरक्षा कर्मियों का कहना है कि कोयला चोरी करने के उद्देश्य से चोर यहाँ आए थे लेकिन मनोज द्वारा बाधा दिए जाने पर वे लोग उसका खून कर फरार हो गए। इस घटना की खबर आस-पास लगते हैं इलाके में खलबली मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने मैनेजमेंट के सामने सुरक्षा की मांग की।

रानीगंज थाना के पुलिस घटना की जाँच में जुटी हुई है। नहीं आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट एसीपी सेंट्रल तथागत पांडे अपने दल बल के साथ घटनास्थल पहुँचे और पूरी घटना पर खुद नजर डाला। उन्होंने कैमरे से सारी घटना को कैद करने के बाद अन्य सुरक्षाकर्मियों के साथ बातचीत की ओर अपराधियों के तह तक पहुँचने की कोशिश की। जामुड़िया विधायक का फिल्म कोयला श्रमिक संगठन के नेता हरे राम सिंह भी मृतक को देखने पहुँचे।

इस दौरान विधायक ने पीसीएल मैनेजमेंट से अंतिम संस्कार के लिए मृतक के परिवार वालों को ₹50000 परिषद के सुरक्षाकर्मी के हिसाब से क्षतिपूर्ति के तहत 15 लाख देने की मांग की। ईसीएल एजेंट अशोक कुमार सालुई ने बताया कि कि पुलिस फिलहाल घटना की जाँच कर रही है साथ ही उन्होंने कहा कि ईसीएल के नियम अनुसार ही मृतक के परिवार वालों को क्षतिपूर्ति की रकम दी जाएगी।

गुरमत लहर ऑर्गेनइजेशन का तीसरा टर्बन कंपटीशन संपन्न

रानीगंज। झारखंड और बंगाल के बच्चों ने लिया हिस्सा सभी हुए सम्मानित । बीते 24 सितंबर से शुरू हुआ गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन का तीसरा दस्तार मुकाबला अर्थात टर्बन कंपटीशन बंगाल और झारखंड के 400 से अधिक बच्चों ने लिया था। इसमें हिस्सा, जिसका फाइनल समापन रानीगंज गुरुद्वारा कमिटी में हुआ ,पंजाब से गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन ने विशेष तौर पर भुल्लर जंक्शन नाम के फेमस टर्बन कोच जसपाल सिंह भुल्लर, सुजीत सिंह हैप्पी को बुलाया था। इन्होंने झारखंड के गिरिडीह जामाडोबा निरसा कुमार डूबी के साथ बंगाल के जामुड़िया ,श्रीपुर ,नींगा, गोविंद नगर ,बेनाचिटी ,पानागढ़ ,बर्द्धमान के तीनों गुरुद्वारे, रानीगंज बाजार गुरुद्वारा ,रेलपार आसनसोल ,आसनसोल गुरुद्वारा पानागड़ गुरुद्वारा ,चिनाकुरी, चित्तरंजन ,गायघाट सहित शिल्पाँचल के अन्य गुरुद्वारों में 2 तारीख तक अपना टर्बन का ट्रेनिंग दिया था , जिसमें बच्चे और बच्चियाँ ने सर पर अच्छी तरह से दस्तार सजा सके, साथ में सिख के किरदार की महानता के बारे में गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन के प्रचारक गुलशन सिंह ने इनको बताया। रविवार के दिन रानीगंज बाजार गुरुद्वारा में फाइनल मुकाबला हुआ रानीगंज गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी में पूरा सहयोग किया , सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी, सिख वेलफेयर सोसाइटी एवं समस्त गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों ने इस में अपना सहयोग दिया यहाँ पर फर्स्ट सेकंड थर्ड आने वाले बच्चों के साथ सभी बच्चों को कॉन्सलेसन पुरस्कार भी दिया गया।

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी की तरफ से सुरजीत सिंह मक्कड़ , मनजीत सिंह निरसा , हरजीत सिंह बग्गा ,अजीत सिंह, हरदेव सिंह , तरसेम सिंह , गुरनाम सिंह, सिख वेलफेयर सोसाइटी तरफ से रंजीत सिंह डोल एवं सिख वेलफेयर सोसाइटी के सदस्यों को एवं रानीगंज बाजार गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी अन्य गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के साथ सभी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटियों को गुरमत लहर ऑर्गेनाइजेशन की तरफ से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में गुरमत लहर ऑर्गनाइजेशन के सदस्य प्रताप सिंह सोहन सिंह सुखविंदर सिंह हरजीत सिंह रवीन्द्र सिंह अमरजीत सिंह सतनाम सिंह और मोहन सिंह मैं अपना कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।

लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया रानीगंज शाखा का 17 वाँ द्विवार्षिक सम्मेलन हुई सम्पन्न


आलोक चटर्जी को अध्यक्ष तथा सचिव रामकृष्ण चटर्जी को सचिव बने

रानीगंज । भारतीय जीवन बीमा निगम यानि एलआइसी संगठन की लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया(लीआफी) का 17 वाँ द्विवार्षिक सम्मेलन रानीगंज के आई एम हॉल में संपन्न हुआ। इस अवसर पर रानीगंज शाखा के अध्यक्ष एवं सचिव पद के लिए निर्वाचन हुआ। जिसमें आलोक चटर्जी को अध्यक्ष तथा सचिव रामकृष्ण चटर्जी को सचिव नियुक्त किया गया। यह चुनाव 236 लोगों के बीच करवाया गया था। चुनाव की सभी नीति और नियम को मानकर 70 वाँ सम्मेलन खत्म होने के बाद यह चुनाव प्रक्रिया संपन्न हुई।

चुनाव संपन्न होने के बाद नवनिर्वाचित सदस्यों ने कहा किस संगठन को और किस तरह से मजबूत किया जाए, ग्राहक परिसेवा को किस तरह बढ़ाया जाए।एजेंट को जो मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, उसे किस तरह से दूर किया जाए, किस तरह से अच्छी परिसेवा दी जाए इस पर विचार करने की जरूरत है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कि भारतीय जीवन बीमा को कभी भी निजीकरण करने नहीं दिया जाएगा, जरूरत पड़ने पर वृहत्तर आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटा जाएगा। रविवार लाइफ इंश्योरेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया के 17 वें सम्मेलन में सेंट्रल सचिव कमिटी के सदस्य दिवाकर चट्टोपाध्याय, डिविजनल सेक्रेटरी पार्थ प्रतिम दास गुप्ता, रानीगंज शाखा अध्यक्ष मृणाल कुमार चटर्जी, पूर्व सचिव सुमन कुमार पांडे, गौरी शंकर पांडे, केशव मंडल, चंद्रनील घोष उपस्थित थे ।

Last updated: अक्टूबर 4th, 2021 by Raniganj correspondent