Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज की ख़बरें

विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण

ओसीपी में ब्लास्टिंग का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने किया कार्य ठप

रानीगंज। ईसीएल के कुनुस्तोरिया एरिया क्षेत्र के नोर्थ सियारसोल ओसीपी में सोमवार की सुबह 9 बजे से काटागोङिया के स्थानीय लोगों ने हो रहे ओसीपी में बलास्टिग के कारण आसपास के घरों में क्षति एवं तालाब का पानी सुख जाने का आरोप लगाते हुए 3 घन्टे के लिये ट्रसपोटिग ठप्प कर दिया। इस विषय में जानकारी देते हुये स्थानीय ग्राम वासी समीर चक्रवर्ती एवं गौतम पाण्डे ने बताया की इस ओसीपी की शुरूअात 2009 में किया गया था, चालू होने के पहले स्थानीय ग्राम वासी की सीएसआर के तहत रास्ता, लाईंट, खेल का मैदान एवं क्लब बिल्डिंग निर्माण का वादा मैनेजमैन्ट के दवारा किया गया था,लेकिन उसमें से एक भी वादा पूरा नहीं किया गया।

2011 में भी ग्रामीणों ने मेनेजमैन्ट कौ लिखित पत्र दिया गया था। लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। अभी जब कोयला निकालने के लिये ओसीपी में बलास्टिग किया जाता है तो अासपास के घरों में दरारे पङ जाती ,तालाब का पानी सुख जा रहा, जिसके कारण हमलोगों को स्नान करने में असुविधा हो जाता है। इस लेकर अाज मजबुरन ट्रांसपोर्टिंग बन्द करना पङा । मैनेजमैन्ट इन सभी मागो को अगर पूरा नहीं करता है तो कल से इस से बङा अंदोलन में जाएँगे। दूसरी ओर ईसीएल प्रबंधन इस समस्या का समाधान करने के लिए ग्रामीणों से बातचीत करने का प्रयास कर रही है ।समाचार लिखे जाने तक यह प्रदर्शन जारी था।

स्कूल के बच्चों को राशन सामग्री बाँटी

रानीगंज।भारत विकास परिषद की ओर से बांकुड़ा जिले के मेजिया गाँव में स्कूल के बच्चों को राशन सामग्री बाँटी गई संस्था के कन्हैया सिंह एवं पवन बाजोरिया ने बतलाया की संस्था की तरफ से हम लोग निरंतर सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं पूजा त्यौहार के मौके पर जरूरतमंदों को वस्त्र वितरण करना अनाज बाँटना एवं उनके साथ खुशी के दो पल बिताना हम लोग की संस्था का मुख्य कार्य है

उन्होंने बताया कि मेजिया के पाबला गाँव के एक स्कूल में बच्चों को उनके घरों के लिए 1 महीने की राशन सामग्री दी गई है इस मौके पर युवा सदस्य विवेक सिंह ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना संस्था के सदस्यों के मुख्य उद्देश्य हैं पूजा त्यौहार के मौके पर गरीब लोगों के साथ खुशियाँ मनाना एवं उनके चेहरों पर खुशी लाना हम लोगों का मुख्य उद्देश्य है

स्कूली बच्चो को दी खाद्य सामग्री

आमरासोटा ग्राम पंचायत पर माकपा का कब्ज़ा

रानीगंज-रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत 6 ग्राम पंचायतों में से एकमात्र आमरासोटा ग्राम पंचायत माकपा के अधीन विजय हुए माकपा उम्मीदवारों को ग्राम पंचायत के बोर्ड गठन के पंचायत प्रधान तथा उप प्रधान को शपथ ग्रहण सोमवार को आमरासोटा ग्राम पंचायत कार्यालय में एकभव्य कार्यक्रम के तहत की गई।इस मौके पर आमरासोता ग्राम पंचायत के प्रेसिडिंग ऑफिसर देवश्री बनर्जी तथा अतिरिक्त प्रेसिडिंग ऑफिसर देवव्रत पाल के द्वारा प्रधान के रूप में माकपा से विजय हुए उम्मीदवार नीनेश बावरी तथा उप प्रधान सीपीआई से विजय हुई मुन्नी बेगम को शपथ ग्रहण कराई गई ।

जबकि इस मौके पर पंचायत सदस्य लखि हेम्ब्रम को भी शपथ ग्रहण कराया गया। हालांकि इस मौके पर माकपा के विजय उम्मीदवार सह पूर्व प्रधााान सीमा बावरी तथा टीएमसी के एकमात्र विजय उम्मीदवार राजकुमार कोड़ा अनुपस्थित थे। इस शपथ समारोह के पूर्व बांसड़ा माकपा कार्यालय से एक जुलूस निकालकर पंचायत कार्यालय पहुँची एवं वहाँ सैकड़ों की संख्या में समर्थकों ने इस शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर पंचायत प्रधान निनेश बावरी ने कहा कि जनता ने माकपा के प्रति अपना विश्वास दिखाया है.

इस विश्वास को कायम रखने के लिए एवं उनके हित के कार्य के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। उन्होंने कहा कि जनता का किस प्रकार अधिक से अधिक सेवा हो सके इस का प्रयास की जाएगी करूंगा ।ज्ञात हो कि रानीगंज के 6 ग्राम पंचायत में आमरसोटा ग्राम पंचायत इसके पूर्व भी माकपा के अधीन थे एवं इस बार भी टीएमसी का विरोध कर यहाँ पर अपनी जीत हासिल बनाए रखा। जबकि ग्राम पंचायत समिति से मंगलम हेम्ब्रम विजय उम्मीदवार है ।

Last updated: अगस्त 27th, 2018 by Raniganj correspondent