Site icon Monday Morning News Network

ख़बरें रानीगंज की

जरुरतमंदो में साड़ी वितरण

जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ियाँ एवं बच्चों को फूड पैकेट दिए गए

रानीगंज -मालिया हेरीटेज सोसायटी की तरफ से शुक्रवार को बांकुड़ा जिले के पावड़ा स्थिति विवेकानंद सेवा समिति आश्रम में दुर्गोत्सव को ध्यान में रखकर जरूरतमंद महिलाओं के बीच साड़ियाँ वितरित की गई एवं बच्चों को फूड पैकेट एवं कॉपी-पेंसिल प्रदान की गई. आश्रम के अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी ने कहा कि विवेकानंद सेवा समिति केंद्र में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चे को शिक्षा प्रदान की जाती है.

दुर्गा पूजा पर्व के मद्देनजर मालिया हेरीटेज सोसायटी रानीगंज के तत्वाधान में यहाँ 54 महिलाओं को साड़ियाँ प्रदान की गई है एवं 58 बच्चों को फूड पैकेट दिया गया है. महिलाओं को नई साड़ियाँ मिलने से वे काफी खुश नजर आ रही हैं. उन्होंने मालिया हेरिटेज संस्था के अध्यक्ष के प्रति आभार प्रकट किया. हेरीटेज संस्था की अध्यक्षा अनुराधा माल्या ने बताया कि निरंतर प्रयास रहता है कि पूजा त्यौहार के मौके पर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों की मदद की जाए,

विशिष्ट अतिथि पत्रकार जितेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि विवेकानंद सेवा समिति के अध्यक्ष बासुदेव गोस्वामी आश्रम के बच्चे को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए एवं उनकी मदद करने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. ऐसे आश्रम में पढ़ने वाले बच्चों कि मदद और भी संस्थाओं को करने की जरूरत है.रानीगंज में बहुत सी सामाजिक संस्थाएं हैं, उन्हें भी इस दिशा में आगे आने की जरूरत है. विवेकानंद सेवा समिति के दामोदर चंद्र, साधन दे, उज्जवल कर्मकार, मेघना दास, नवेंदु कर्मकार, अरविंद सिंघानिया, मंजू गुप्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे.

धर्म और इंसानियत की रक्षा के लिए शहादत दी

रानीगंज -मुहर्रम के मौके पर तारबंगला टीकिया पारा, हुसैन नगर, गिरजा पाड़ा काशीडांगा, रुनाई इलाके से ताजिया निकाला गया. मुस्लिम संप्रदाय के लोगों ने बताया कि इस महीने में इमाम हुसैन ने धर्म और इंसानियत की रक्षा के लिए अपनी शहादत दी थी. इस्लाम में पवित्र माने जाने वाले महीने रमजान की तरह ही इसमें भी रोजे रखे जाते हैं, लेकिन यह रोजा अनिवार्य नहीं होते हैं.

मुहर्रम के दौरान जंग में दी गई शहादत को याद किया जाता है और कुछ जगह ताजिया बनाकर इमाम हुसैन के प्रति सम्मान प्रकट किया जाता है. ताजिया को झांकी की तरफ से सजाते हैं. आवाम को अपने पूर्वजों की कुर्बानी की कथाएं सुनाई जाती है, ताकि अपने पुरखों पर फक्र महसूस करने के साथ ही वह धार्मिक महत्त्व और जीवन मूल्य को समझ सके.

ब्लॉक भाजपा नई कमिटी की घोषणा

रानीगंज -शुक्रवार को राम बगान स्थित भापजा कार्यालय में ब्लॉक भाजपा नई कमिटी की घोषणा हुई. इस दौरान जिला अध्यक्ष लखन घुरुई, ओंकार केशरी, पर्यवेक्षक शुभाशीष भट्टाचार्य की उपस्थिति में मंडल अध्यक्ष शमशेर सिंह ने घोषणा की. जिसमें महासचिव दिनेश सोनी, देव कुमार बोस, उपाध्यक्ष अलखदेव पांडे, सुनील साव, राजा भौमीक,के.के.पांडे, सचिव प्रविर गोस्वामी, पिंटू बर्मन, सोना शर्मा, शिव कुमार सिंह युवा मोर्चा सागर राय को बनाया गया.

जिला अध्यक्ष लखन घुरुई ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है, प्रत्येक लोगों के सुख-दुख में शामिल होकर प्रधानमंत्री द्वारा कई योजनाओं का लाभ उन्हें पहुँचाना होगा एवं आने वाले सांसद चुनाव में पूरी जनता को भाजपा के समर्थन में लाना होगा, क्योंकि भाजपा ही एकमात्र ऐसी राजनीतिक पार्टी है जो आम नागरिकों की भलाई एवं विकास का कार्य कर रही है.

पति के अत्याचार से पत्नी ने की खुदकशी की कोशिश

रानीगंज -सियरसोल के बंगाल पड़ा, राजबाड़ी क्षेत्र की रहने वाली 30 वर्षीय महिला दीपा ढाली ने अपने पति के अत्याचार से तंग आकर गले में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. ससुराल वालों ने उसे गले में फांसी लगाते हुये देख फौरन गले से रस्सी निकाली एवं उसे रानीगंज आलू गोरिया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र ले गए. जहाँ चिकित्सकों ने उसे खतरे से बाहर बताया और आसनसोल जिला अस्पताल रेफर कर दिया. घटना की खबर पाकर पुलिस एवं दीपा के मायके वाले आलू गोरिया प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पहुँचे.

दीपा के परिजनों ने बताया कि दीपा की शादी 4वर्ष पूर्व की गई थी. शादी के पश्चात ही उसके पति दहेज के लिए उसे प्रताड़ित करते थे. तंग आकर ही दीपा ने खुदकुशी करने का प्रयास किया. दीपा के परिजनों ने रानीगंज थाना में दीपा के ससुराल वाले के विरुद्ध उसे प्रताड़ित करने का मामला दर्ज करवाया है. दीपा खतरे से बाहर बताई जा रही है. दीपा के पति दैनिक मजदूर का कार्य करते हैं.

Last updated: सितम्बर 21st, 2018 by Raniganj correspondent