Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज एक नजर (19/1/2018)

रानीगंज पुस्तक मेले की तैयारियों का जायजा लेते मेयर जितेंद्र तिवारी , साथ में हैं रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा

रानीगंज पुस्तक मेले की तैयारियों का जायजा लेते मेयर जितेंद्र तिवारी , साथ में हैं रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा

छात्र युवा उत्सव का आयोजन

रानीगंज ब्लॉक के युवा दफ्तर विभाग की ओर से बांसड़ा जूनियर हाई स्कूल में रानीगंज ब्लॉक का छात्र युवा उत्सव का आयोजन किया गया। इस उत्सव का उद्घाटन आसनसोल दक्षिण के विधायक सह ए डी डी ए के चेयरमैन तापस बनर्जी ने किया ।जबकि इस अवसर पर बर्दवान पश्चिम के जिला सभाधिपति विश्वनाथ बावरी रानीगंज के वीडियो डा0 प्रशान्त महतो आमरासोता पंचायत प्रधान सीमा बावरी तिरात ग्राम पंचायत मनोज यादव जेमेरी पंचायत प्रधान जगन्नाथ बावरी रोटी बाटी ग्राम पंचायत के उप- प्रधान विनोद नोनिया समाजसेवी बाबू राय आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।इस कार्यक्रम में गीत संगीत कविता पाठ क्विज प्रतियोगिता सहित 18 कार्यक्रमों में 220 छात्र युवा प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया ।इस मौके पर विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि इस उत्सव का उद्देश्य अंचल में छिपी प्रतिभाओं को उजागर करना है, एवं उन्हें एक प्लेटफार्म प्रदान करना है ।उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के सरकार आने से लोक कलाकार कलाकारों का प्रचार- प्रसार करने का मौका मिला है ।लोक कलाकार कलाकारों को ₹1000 प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया जा रहा है ।ताकि अंचल के और भी प्रतिभाशाली युवक अपनी प्रतिभा को उजागर कर सकें ।

श्री पाली सती दादी वार्षिक महोत्सव में झूमे दर्शक

भक्तिरस में झूमते भक्तजन

रानीगंज : श्री पाली सती दादी का वार्षिक महोत्सव कन्हैया लाल भगवानदास स्मृति भवन में आयोजित की गई जिसमें प्रथम चरण में मंगल पाठ का आयोजन किया ।गया। जिसमें 151 महिलाओं ने हिस्सा लिया इसके उपरांत भजन कीर्तन का आयोजन हुआ जिसमें प्रमुख रुप से भजन गायकी गिन्नी कौर ने अपने अनूठे अंदाज में संगीत के साथ-साथ नृत्य की प्रस्तुति की अपने भजन कीर्तन की है रात माता आज तुझे आनी है लोकप्रिय भजन माता के दरबार में रोते रोते आते हैं और हंसते हंसते जाते हैं ऐसे भजनों के माध्यम से श्रोताओं को मन मुग्ध करते रहे.

खेल-कूद का उद्घाटन

रानीगंज रानीगंज बॉयज हाई स्कूल में आयोजित खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए आसनसोल निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा कि खेल-कूद का महत्व वास्तव जीवन में हमेशा ही रहा है यही वजह है कि खेल-कूद को प्रोत्साहित करने के लिए स्कूलों की ओर से प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। इसके लिए प्रोत्साहन प्रदान करने में शिक्षकों के साथ-साथ घर वालों को भी सहयोग करने की जरूरत है ।

छात्रों को समझाया पुस्तक मेले का महत्व

उन्होंने रानीगंज में होने वाले पुस्तक मेला में छात्रों की अहम भूमिका बताते हुए कहा कि सभी छात्र यह मनोवृति लेकर जाएं कि कम से कम एक पुस्तक अवश्य खरीदें । पुस्तक मेला को सफल बनाने के लिए सबसे बड़ी भूमिका छात्र और शिक्षकों की होती है उन्होंने इस क्षेत्र के स्कूलों में तीन लाख  तक के अनुदान की घोषणा की जो पुस्तक को पुस्तक मेला से खरीदेंगे ।  उन्होंने स्कूल में बनी वाटर कूलर का उद्घाटन भी किया  ।

पुस्तक मेला कि तैयारियों का लिया जायजा

खेल-कूद प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह कार्यक्रम के पश्चात श्री तिवारी पुस्तक मेला का सर्वेक्षण करने रेलवे मैदान में पहुंचें उनके साथ पूर्व चेयरमैन संगीता शाहदरा ब्लॉक अध्यक्ष आलोक पशु मेजिया के तिरमल नेता मलय मुखर्जी प्रमुख थे मेला के संयोजक निर्मल झा ने अवगत कराएं कि मेला की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है

Last updated: जनवरी 20th, 2018 by Raniganj correspondent