Site icon Monday Morning News Network

खबरें रानीगंज की

फ़ाइल फोटो

धान मेला में 77 कृषकों ने बेचे उचित मूल्य में धान

रानीगंज पंचायत समिति एवं रानीगंज प्रखंड विकास कार्यालय द्वारा आयोजित तीन दिवसीय कृषक धान मेला के दौरान 77कृषकों ने अपने-अपने धान को सरकारी दामों में बेचा। रानीगंज के बीडीओ शेखर साईं ने बताया कि रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत बल्लवपुर ग्राम पंचायत अंतर्गत बलवपुर सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में यह धान मेला लगाई गई।

उन्होंने बताया कि रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत नूपुर तथा बेलुनिया जबकि तिरात ग्राम पंचायत में चलोद तथा जेमारी में कृषक धान की खेती करते हैं एवं कृषको को अपने धानों का सटीक दाम नहीं मिल पाता था, इस बात को ध्यान में रखकर राज्य सरकार के निर्देश पर कृषक धान मेला का आयोजन किया गया। जिसमें 77 कृषकों ने अपने-अपने धान को इस मेला में बिक्री किया।

कृषको को 1750 रुपया प्रति क्विनटल से धान के मूल्य प्राप्त हुए। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार कृषको द्वारा इस मेला को लेकर सहमति प्रदान की गई है, उसे देखकर सोमवार तक मेला की अवधि को बढ़ाया गया है। दूसरी ओर कृषको ने शिकायत भरे स्वर में कहा कि मेला प्रत्येक ग्राम इलाका में की जाती तो, कृषको के लिए काफी सहूलियत होती।

पानी की समस्या को लेकर बीडीओ ने किया सर्वेक्षण

रानीगंज के एगरा ग्राम पंचायत अधीन नूतन एगरा इलाके में पानी की समस्या को लेकर बीडीओ शेखर साईं ने शुक्रवार को ग्रामीन इलाके का निरीक्षण किया एवं लोगों से उक्त विषय में बातचीत की। उन्होंने बताया कि एगरा प्राइमरी स्कूल के पास एकमात्र ट्यूबवेल है, जिसमें पानी काफी कम आती है,

जबकि समाने ही ग्रीष्म काल है, पानी की समस्या को दूर करने के लिए एक आरओ फिल्टर को चालू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पीने की पानी की व्यवस्था के लिए ईसीएल से बात किया था, जिसे अनुमोदन प्राप्त कर लिया, पर इलाके में पानी का स्तर काफी कम होने से उन्होंने इस समस्या का आवेदन के लिए वीडिओ कार्यालय में आवेदन किया था।

जिसे देखते हुए यह निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण के दौरान यह देखा गया कि ग्राम में एक और ट्यूबवेल मौजूद है, जिसमें सबमर्सिबल पंप लगाकर वहाँ से पानी की व्यवस्था किया जा सकता है।

श्रमिकों पर शोषण का आरोप लगाते हुये आईएनटीटीयूसी ने किया प्रदर्शन

इकड़ा औद्योगिक क्षेत्र के भगवती एवं सत्यम स्पंज आयरन कारखाना के समाने तृणमुल कॉंग्रेस से सम्बद्ध (आईएनटीटीयूसी) ने श्रमिकों के विभिन्न मांगों के समर्थन में गेट मीटिंग कर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान जामुड़िया ब्लॉक अध्यक्ष साधन राय ने कहा कि कारखाने के मालिक द्वारा वामफ्रट के शासनकाल से ही श्रमिकों का शोषन किया जा रहा है, किन्तु तृणमुल कॉंग्रेस के शासनकाल में इस प्रकार का अत्याचार बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जायेगा।

श्रमिकों पर आए दिन कारखानो के मालिकों द्वारा शोषण नहीं चलने दिया जायेगा। उन्होंने कहा जामुड़िया, इकड़ा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में कारखानो के मालिक जिस प्रकार श्रमिकों पर आए दिन अत्याचार करते थे, वो अब नहीं चलेगा। मजदूरों से 8 घंटे की जगह 12 घंटे बंधुआँ मजदूर की तरह लगातार काम कराते है। लेकिन श्रमिकों को 12 घंटे काम कराकर 8 घंटे का ही पैसा दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से श्रमिकों को जुता, टोपी, हाथ दसताना, खाने के लिये गुड एवं पीने के लिये स्वच्छ पानी भी नहीं दिया जा रहा है और श्रमिकों को जो मेडिकल की सुविधा मिलना चाहिये, उस सुविधा से भी उन्हें मरहुम रखा जा रहा है। ये सब तृणमुल कॉंग्रेस के शासनकाल में नहीं चलेगा। अगर श्रमिकों की सुविधा के लिये बड़ा अंदोलन करना पड़े तो वह भी किया जायेगा।

इस मौके पर चंचल बनर्जी, बाबन सिंह, अबदुल हाउस, लालटु माजी, गुनमय बाउरी एवं तुसार सिंह आदि उपस्थित थे। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व एमबी स्पंज आयरन तथा गगन फेरोटेक करखाना के बाहर इन्हीं मांगों को लेकर साधन रॉय के नेतृत्व में गेट मीटिंग की गई थी।

लाइफ इंश्योरेंस एजेंट एसोसिएशन के वार्षिक सम्मेलन में 12 सूत्री मांग रखे गए

लाइफ इंश्योरेंस फेडरेशन ऑफ इंडिया (लियाफी) के तहत लाइफ इंश्योरेंस एजेंट एसोसिएशन, रानीगंज शाखा का 16वां वार्षिक सम्मेलन शनिवार को रानीगंज के लायंस कम्युनिटी हॉल में संपन्न हुआ। सम्मलेन का उद्घाटन संगठन के पूर्व जोनल सचिव दिवाकर चक्रवर्ती ने किया। मौके पर डिविजनल सचिव पार्थ प्रतिम दासगुप्ता, रानीगंज लियाफी के सचिव सुमन पांडे, अध्यक्ष सुधामय मंडल, पूर्व सचिव भवतोष देवघरिया सहित काफी संख्या में जीवन बीमा के एजेंट मौजूद थे।

सम्मेलन के द्वारा 12 सूत्री मांगों को लेकर चर्चा की गई। सुमन पांडे ने बताया कि 12 सूत्री मांगों में क्लब सदस्यों के रूल के स्लैब को कम करना होगा, पॉलिसी धारकों की उम्र सीमा बढ़ानी होगी,क्लब सदस्यों से लिये जाने वाले ईसी चार्ज 5 प्रतिशत को अविलंब हटाना होगा, जीवन बीमा एजेंटों का कमीशन बढ़ाना होगा,

सर्विस टैक्स जीएसटी को तत्काल हटाने होंगे, ग्रुप इन्शुरन्स की समय सीमा 80 वर्ष तक करनी होगी, रानीगंज कार्यालय में एजेंट कॉर्नर को कंप्यूटरीकृत करनी होगी, रानीगंज शाखा का तत्काल अपना भवन का निर्माण करना होगा, साथ ही साथ रानीगंज कार्यालय में सीसीटीवी की व्यवस्था करनी होगी,

रानीगंज कार्यालय में मौजूद कैश काउंटर में निर्धारित पूरी समय सीमा पर कर्मियों को कार्य करनी होगी, ताकि एजेंट अपने ग्राहकों का राशि जमा करवा सके, एजेंट तथा एजेंट के परिवार के सदस्यों का मेडिक्लेम इंश्योरेंस की व्यवस्था करनी होगी, जीवन बीमा के ग्रेच्युटी पद्धति में सुधार लाना होगा।

Last updated: फ़रवरी 2nd, 2019 by Raniganj correspondent