Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में निकाली गई धूमधाम से रथ यात्रा रथ यात्रा में उमड़ी लोगों की भीड़

रानीगंज का विशाल पारंपरिक पीतल का रथ न केवल पश्चिम बंगाल में बल्कि पूरे भारत में सबसे बड़ा पीतल का रथ है। रानीगंज की शान रही पीतल रथ शोभायात्रा अपने 100वें वर्ष में प्रवेश कर गई है। रानीगंज के शाही परिवार का दावा है कि यह रथ भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया में सबसे बड़ा है। रथ जिसमें रामायण-महाभारत की विभिन्न आकृतियाँ हैं। और इन सभी मूर्तियों को रथ पर विराजमान किया जाता है। मंगलवार को उस रथ यात्रा में हजारों धर्मावलंबियों ने रथ की रस्सियों को खींचा और रथ को नए महल से पुराने महल तक ले गए। कहा जाता है कि रानीगंज में सियारसोल राजबाड़ी के शाही परिवार के सदस्यों ने जगन्नाथ देव की रथ यात्रा के दिन सियारसोल में लकड़ी का रथ बनाकर रथ यात्रा शुरू की थी, क्योंकि पहले गांव में कोई त्योहार नहीं था।हालाँकि, इसके रखरखाव के दौरान, इसमें अचानक आग लग गई, इसलिए 1923 में गोबिंदप्रसाद पंडित की बेटी हरसुंदरी देवी ने महेश के रथ की नकल में एक पीतल का रथ बनाया। जगन्नाथ, बलराम और सुभद्रा के साथ राजपरिवार के कुलदेवता दामोदर चंद्र जी विराजमान थे। पहले इस रथ मेले में सभी ग्रामीण सामान खरीदे और बेचे जाते थे, लेकिन अब विक्रेता ग्रामीण खेती के सभी सामानों के साथ-साथ सभी आधुनिक सामान लेकर आते हैं। इस बार मेले में 250 से अधिक स्टॉल लगे हैं। जहां फूडीज के पास तरह-तरह के खाने के साथ-साथ तरह-तरह के होम डेकोर आइटम भी हैं। हर साल रानीगंज के लोगों में इस रथ मेले को लेकर एक अलग ही जुनून होता है, इस विशाल पीतल के रथ को देखने के लिए हर साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटते हैं, इस बार भी रथ मेले में वह भीड़ देखने को मिली. इस दिन बड़े और बच्चे दोनों दावा करते हैं कि साल के अन्य त्योहारों की तुलना में रथ मेला उनके लिए सबसे बड़ा त्योहार है। वे पूरे साल से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जिसके बारे में रथ मेला देखने आए श्रद्धालुओं ने कई बातें बताईं।

Last updated: जून 20th, 2023 by Monday Morning Desk