Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज : भविष्य में ऐसी घटना ना हो, इसके लिए पीस कमिटी का गठन

बैठक करते सिटिजन फोरम के पदाधिकारी

रानीगंज -मुरलीधर भवन में सिटीजन फोरम की ओर से पिछले दिनों रानीगंज में हुए संप्रदाय हिंसा एवं यहाँ के लोगों को हुई क्षति एवं एकता अखण्डता को ध्यान में रखते हुए एक बैठक की गई. जिसकी अध्यक्षता डॉ. रामदुलार बसु ने किया. जिसमें प्रमुख रूप से विषय था कि यहाँ एक पीस कमेटी बनाई जाए और भविष्य में ऐसी घटना की पुनरावृत्ति ना हो सके. इसके लिए यह कमेटी काम करेंगी. रानीगंज के पूर्व चेयरमैन गौतम घटक ने कहा कि रानीगंज में जिस प्रकार से सांप्रदायिक हिंसा हुई इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए कम है. ऐतिहासिक शहर को काफी नुकसान पहुँचा है. इसलिए ऐसे कमेटी की जरूरत है क्योंकि आने वाले दिनों में ऐसे अनेकों त्यौहार आएंगे और उस त्यौहारों की वजह से किसी को भी किसी भी प्रकार का क्षति ना हो, आपसी भाईचारा बना रहे. इसलिए भी यह जरूरी है. समाज सेवी प्रतिष्ठित नागरिक ओमप्रकाश केडिया ने कहा कि इस संस्था को सर्वप्रथम इतना मजबूत बनाना चाहिए कि यह संस्था ऐसे कामों में जब आगे आए तो जनता उनके साथ हो लोगों का भरोसा हो. समाज सेवी एवं फोरम के पूर्व अध्यक्ष आरपी खेतान ने कहा इसमें दो मत नहीं है कि इस घटना की वजह से जानमाल की भी क्षति हुई है और आपसी भाईचारा पर भी प्रश्न उठा है, इसके बावजूद भी हम लोगों के पास लोग आ रहे हैं सहयोग के लिए इसका हमें लाभ उठानी होगी और लोगों के साथ खड़ा होना होगा. इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, रविंदर सिंह भी उपस्थित थे. डॉक्टर रामदुलार बसु ने अपने अध्यक्षीय वक्तव्य में कहा मैंने अपने पूरे जीवन काल में इस तरह का हादसा कभी नहीं देखा जो रानीगंज में घटित हुई है आज रानीगंज में जो भाईचारा को नष्ट पहुँचाने की कोशिश हुई है इस को पुनः वापिस लाना होगा और हम लोग प्रयास करें जल्द से जल्द पीस कमेटी बनाएं और सभी के दुख सुख में शरीक हो.

Last updated: अप्रैल 11th, 2018 by Raniganj correspondent