Site icon Monday Morning News Network

अखाड़ा का प्रदर्शन देख अभिभूत हुए लोग, पहली बार महिलायें भी हुई शामिल

इतिहासिक महावीर अखाड़ा हमेशा की भांति लखी पूजा के दूसरे दिन गुरुवार की संध्या बैंड बाजे व आकर्षक विद्युत साज-सज्जा तथा देश भक्ति एवं भक्ति गान के धुन पर रानीगंज के विभिन्न इलाकों से निकाली गई. रानीगंज में निकाले जाने वाले अखाड़ों में से इस बार छह अखाड़ा कमेटियों ने महावीर अखाड़ा निकाला. इन अखाड़ा कमेटियों में खाकी बाबा मंडली, महाराणा प्रताप महावीर अखाड़ा समिति ने संयुक्त रूप से अखाड़ा निकाला. रानीगंज बस स्टैंड बालक समिति द्वारा अखाड़ा निकाली गई. इसके अलावा कालितला रक्षा काली, शालडंगा बजरंग क्लब महावीर अखाड़ा, अन्नपूर्णा लेन हरिजन कल्याण समिति द्वारा महावीर अखाड़ा निकाली गई.

ज्ञात हो कि बीते रामनवमी के दूसरे दिन रानीगंज में हुए सांप्रदायिक विवाद को देखते हुए प्रशासन के निर्देश पर इस बार अखाड़ा रूट में परिवर्तित किया गया एवं इस परिवर्तित रूट के आधार पर यह महावीर अखाड़ा रानीगंज के तार बांग्ला, दाल पट्टी होते हुए रानीगंज के रोबिन सैन स्टेडियम में पहुँची, जहाँ पर रानीगंज पुलिस द्वारा अखाड़ा के अवलोकन करने के लिए एक कैंप लगाई गई थी. इस कैंप में मुख्य रूप से आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी उपस्थित थे. इनके अलावा निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद सदस्य (स्वास्थ्य) देव्येंदु भगत, अधिवक्ता सायंतन मुखर्जी, पार्षद कंचन तिवारी, सीमा सिंह, रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष संदीप भालोटीया, कैलाश मोदी, संजय बाजोरिया, अरुण भर्तिया आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. अखाड़ा को लेकर उपस्थित लोगों में काफी उत्साह देखी गई.

रक्षा काली महावीर अखाड़ा जब स्टेडियम में पहुँचकर अपने करतब दिखाए, तो मेयर जितेंद्र तिवारी अभिभूत होकर अखाड़ा आयोजक कमेटी के सदस्यों को गले लगा कर उन्हें शुभकामनाये दिया एवं अखाड़ा को सफल बनाने के लिए उन्होंने धन्यवाद दिया. अखाड़ा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए निर्णायक मंडली में राजेश शर्मा, पंकज सिंह, अजय पंडित शामिल थे. देर रात तक चली इस अखाड़ा के तहत एक ओर जहाँ शहर को आकर्षण विद्युत सज्जा से सजाई गई थी, वहीं रानीगंज स्टेडियम भी विद्युत प्रकाश से नहा दिया गया था. अखाड़ा में भले ही अस्त्र का प्रयोग न किया हो, पर लाठी डंडा के बेहतर खेल की प्रस्तुति किया गया.

मुँह से आग निकालने, शरीर पर बड़े आकार के चट्टान रखकर तोड़े जाने, आँखों में लाल मिर्च के बुरादे को रखकर ब्लेड से केले को काटे जाने आदि खेलो ने खूब प्रशंसा लूटी. रानीगंज थाना प्रभारी ने अखाड़ा कमेटियों के प्रति आभार व्यक्त किया. दूसरी ओर अखाड़ा के अंतिम में आतिशबाजी भी की गई. जिसका लोगों ने जमकर आनंद उठाया. अखाड़ा कमिटी के स्टेडियम में पहुँचने के पूर्व ऑर्केस्ट्रा की भी व्यवस्था की गई थी. उल्लेखनीय है कि पहली बार इस महावीर अखाड़ा में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने उपस्थित होकर इस महावीर अखाड़ा का आनंद लिया.

Last updated: अक्टूबर 26th, 2018 by Raniganj correspondent