Site icon Monday Morning News Network

शिक्षकों का सम्मान रखने की परंपरा है शिक्षक दिवस – जितेन्द्र तिवारी

वक्तव्य रखते मेयर जितेन्द्र तिवारी

रानीगंज -नूतन सूर्य सामाजिक संस्था की ओर से हिल बस्ती में आयोजित दो आईसीडीएस स्कूल में कार्यरत शिक्षक एवं वहाँ के बच्चों को पठन-पाठन की सामग्री प्रदान की गई. इस अवसर पर मुख्य अतिथि आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी ने कहा शिक्षक दिवस का महत्त्व है, साथ ही साथ शिक्षक दिवस पालन कर एक तरफ जहाँ शिक्षकों का सम्मान रखने की परंपरा है,

जो शिक्षक इस क्षेत्र में आ रहे हैं उनका दायित्व क्या है, यह भी अनुग्रहित करने का समय होता है. उन्होंने कहा शिक्षक छात्रों को जीवन के अंधेरे पन से निकालकर उजालों की ओर ले जाने का पहला प्रयास करते हैं. श्री तिवारी ने ऐसे संस्थाओं के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहे कि ऐसे पिछड़े क्षेत्र के बच्चों के लिए जो कदम उठाई गई, इसके लिए हम लोग भी हर कदम में साथ हैं. इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन संगीता शारदा, स्वामी सुब्रतो नंद जी महाराज, दीनुमाय अचार्य उपस्थित थे।

शिक्षक दिवस रानीगंज अंचल में आदरपूर्वक छात्रों ने मनाया

रानीगंज -भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर आयोजित शिक्षक दिवस का पालन रानीगंज अंचल में आदरपूर्वकछात्रों ने मनाया। अवसर पर छात्रों ने अपने-अपने स्तर से शिक्षकों को सम्मान दिया। रानीगंज के एगरा ग्राम पंचायत अंतर्गत एगरा यूनाइटेड क्लब द्वारा एगरा मंडल पाड़ा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन आसनसोल दक्षिण के विधायक तापस बनर्जी ने किया।इस अवसर पर समाजसेवी बाबू राय, देव नारायण दास, मोहम्मद साबिर, विनोद नोनिया, आशीष बाउरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

रक्तदान शिविर में आसनसोल ब्लड बैंक द्वारा 50 यूनिट रक्त संग्रह की गई। दूसरी ओर ओल्ड एगरा हाई स्कूल में भी शिक्षक दिवस पालन की गयी। इस मौके पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। विद्यालय में हुए विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक प्रतियोगिता तथा क्रीड़ा प्रतियोगिता में बेहतर स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज तथा इंडिया पावर के संयुक्त तत्वाधान में अंजुमन प्राथमिक बालिका विद्यालय में 50 सेट लो तथा हाइ बेंच प्रदान की गई ।

इस मौके पर बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा, इंडिया पावर के महाप्रबंधक पार्थ प्रतिम चटर्जी, डीजीएम बोनया बोस, समाजसेवी राजेंद्र प्रसाद खेतान, इसराइल खान, अंजुमन इमदाद-ए के सचिव मोoअनवर, मोहम्मद शादाब, रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज के अध्यक्ष प्रदीप बाजोरिया, संदीप चौधरी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। इस मौके पर प्रदीप बाजोरिया ने बताया संस्था द्वारा इसके पूर्व भी ओल्ड एगरा स्थित प्राथमिक विद्यालय को रोटरी क्लब द्वारा 45 सेट लो बेंच तथा हाइबेंच प्रदान की गई है।

जबकि नीमचा प्राथमिक विद्यालय में भी बच्चों के बैठने की असुविधा को देखते हुए रोटरी क्लब द्वारा 50 सेट बेंच प्रदान की गई है। उन्होंने कहा संस्था द्वारा यह कार्य आगे भी जारी रहेगी। दूसरी ओर टीचर्स-डे के अवसर पर रानीगंज त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज में भी विभिन्न विषयों के विभागों द्वारा शिक्षक दिवस पालन करते हुए छात्रों द्वारा शिक्षक-शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया। रानीगंज के डीएवी पब्लिक स्कूल में भी शिक्षक दिवस पर छात्रों द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रम आयोजित की गई एवं शिक्षकों को सम्मानित एवं उपहार प्रदान किए गए।

Last updated: सितम्बर 5th, 2018 by Raniganj correspondent