Site icon Monday Morning News Network

स्पोर्ट्स एसेम्बली द्वारा दो दिवसीय प्रीमीयर लीग का आयोजन 24 नवम्बर से

प्रेस वार्ता

खेल-कूद एवं आमोद प्रमोद की संस्था स्पोर्ट्स एसेम्बली द्वारा आयोजित द्वितीय वर्ष स्पोर्ट्स एसेम्बली प्रीमियर लीग (एसएपीएल) को लेकर संस्था के मैदान में एक प्रेस वार्ता की गई. इस दौरान स्पोर्ट्स एसेम्बली के अध्यक्ष हर्ष खेतान, सचिव पवन बाजोरिया, प्रोजेक्ट चेयरमैन अनिल पोद्दार, जूरी के सदस्य जयप्रकाश मुरारका एवं कमलनयन झुनझुनवाला प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

अध्यक्ष हर्ष खेतान ने बताया कि स्पोर्ट्स एसेम्बली द्वारा द्वितीय वर्ष एसएपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 24 एवं 25 नवंबर को होने जा रही है. जिसमें कुल 15 होने वाले मैच में 6 टीम रॉयल स्ट्राइकर्स, हनुमंता स्ट्राइकर्स, पद्मीनी पर्ल्स, मनपसंद सुपर किंग, एवं ग्लोबल डायग्नोस्टिक्स हेल्थ केयर तथा बंगाल टाइगर के टीम हिस्सा ले रही है.

उन्होंने टीम के कैप्टेन से परिचय करते हुए बताया कि हनुमंता स्ट्राइकर्स के कैप्टन गौतम सराफ, रॉयल स्ट्राइकर्स के कैप्टन पवन केजरीवाल, मनपसंद सुपर किंग के कैप्टन राजीव बाजोरिया, ग्लोबल डायग्नोस्टिक्स एंड हेल्थ केअर के केपटन अनुराग खेतान, पद्मिनी पर्ल्स के कैप्टन अनिल पोद्दार जबकि बंगाल टाइगर के कैप्टन सौरभ पातेसरिया है.

प्रोजेक्ट चेयरमैन अनीश पोद्दार ने बताया कि डे-नाईंट इस प्रीमियर लीग में 10 वर्ष से लेकर45 वर्ष के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे, साथ ही साथ खेल के दौरान डीजे ,एंकर के साथ चीयरलीडर भी उपस्थित होंगे. विनर तथा रनर्स टीम को ट्रॉफी के साथ-साथ अन्य टीम को भी पुरस्कृत किया जाएगा. दो दिवसीय इस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी के द्वारा की जाएगी.

Last updated: नवम्बर 23rd, 2018 by Raniganj correspondent