Site icon Monday Morning News Network

व्रतियो को राहत देते हुए क्लब बेच रहा खरीद दामो में फल

खरीद दामो में फल बेचते क्लब के सदस्य

छठ पूजा के अवसर पर फलों के दाम आसमान छू रहे है. लेकिन जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा दिए गए सराहनीय योगदान ने छठ व्रतियो को काफी राहत पहुँचाया है. रानीगंज के इस्ट कॉलेज पाड़ा स्थित क्लब के सदस्यों द्वारा एक अनूठा प्रयास करते हुए छठ पूजा में प्रयोग की जाने वाली फलों को खरीद दाम में बेचा जा रहा हैं.

क्लब के सदस्य प्रभात सिंह, सरोज जयसवाल, प्रदीप साव, अजय साव, अंकित साव ने बताया कि पर्व-त्यौहार आते ही फलों के मूल्यों में मानो आग सी लग जाती है. विशेषकर छठ पूजा में जिस फलों का प्रयोग प्रमुख रूप से होता है ऐसे फलों के दाम अन्य दिनों की तुलना में दोगुना हो जाते है. बढ़ती मंहगाई के इस दौर में लोगों को सुलभ एवं सटीक मूल्य में फल प्राप्त हो, इसको ध्यान में रखते हुए जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब ने पहली बार फलों का काउंटर लगाया है.

बाजारों में सेब एक सौ से 120 रुपये किलो बिक रहे हैं. जबकि जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब के फल काउंटर में मात्र 60 रुपये किलो में सेब मिल रहे है. वहीं केला का कांदी 500 से 600 में बाजार में बिक्री की जा रही है. क्लब द्वारा मात्र 300रुपये में केला के कांदी, नाशपती 50 रुपया प्रति किलो है. बाजार में 25 से 30 प्रति ईख बेची जा रही है.

जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब द्वारा मात्र 15 रूपया में दिया जा रहा है. क्लब के सदस्यों ने कहा कि यह काउंटर मंगलवार तक लगाई जाएगी. दूसरी ओर जय माता दी स्पोर्टिंग क्लब के इस कार्य को देखकर रानीगंज में फल व्यवसायियों के चेहरे पर परेशानी छा गई है.

Last updated: नवम्बर 12th, 2018 by Raniganj correspondent