Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज का माध्यमिक परीक्षा परिणाम

अमित ठाकुर

रानीगंज -बुधवार को पश्चिम बंगाल माध्यमिक शिक्षा परिषद के दसवीं कक्षा घोषित परिणाम मैं इस बार भी रानीगंज मैं हिंदी माध्यम की अपेक्षा बंगला माध्यम के रानीगंज हाई स्कूल के छात्र अभिशिपता दास ने 675 अंक प्राप्त किए हैं। जबकि हिंदी स्कूलों में रानीगंज मारवाड़ी सनातन विद्यालय के अमित ठाकुर ने सर्वोच्च 581 अंक प्राप्त किया है। इस विद्यालय में कुल 213 छात्रों ने परीक्षा दिया था, जिसमें 184 ने उत्तरीन अंक प्रप्त किये है। द्वितीय स्थान मोहम्मद अबू सलीम को 557 अंक, जबकि तृतिया स्थान 543 अंकित यादव ने प्राप्त किया। हिंदी माध्यम में द्वितिय स्थान पर जेके नगर हाई स्कूल के बुलबुल साव ने 553 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि द्वितीय स्थान पर 501 अंक लाकर गीता कुमारी तथा तृतीय स्थान पर सुनीता पाल ने 476 अंक प्राप्त किए। जेके नगर हाई स्कूल में 502 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दिया था, जिसमें 303 ने उत्तीर्णता पाई। रानीगंज बसंती देवी गोयनका विद्या मंदिर में कुल 275 परीक्षार्थियों में 218 ने उत्तीर्णता पाई। सर्वश्रेष्ठ अंक 522 निधि गोयनका ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर 500 अंक समा खातून जबकि तृतीय स्थान पर 490 अंक श्यामली प्रसाद ने प्राप्त किया। दुर्गा विद्यालय में कुल 113 परीक्षार्थियों में 103 ने उत्तीर्णता पाई। प्रथम स्थान अवनीत राय को 496 अंक मिले । द्वितीय स्थान पर अंकित कुमार झा को 461 अंक जबकि तृतिया स्थान पर आयुष राय को 439 अंक प्राप्त हुए।गुरुनानक विद्यालय में कुल 43 परीक्षार्थियों में 40 ने उत्रिनिता प्राप्त किया। प्रथम स्थान 448 अमित मोदी को प्राप्त हुए, द्वितीय स्थान 421 रॉकी रावत जबकि तृतीय स्थान 406 संजीव ठाकुर को मिले ।रोटी बाटी हाईस्कूल के कुल 88 परीक्षार्थियों में 82 ने उत्तीर्णता पाए। सर्वश्रेष्ठ अंक 495 आरती वर्णवाल को जबकि द्वितीय स्थान पर।

Last updated: जून 6th, 2018 by Raniganj correspondent