Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज कोयलाञ्चल वर्तमान भूत एवं भविष्य पुस्तक का विमोचन विधायक का पोस्ट एवं हरिराम ने की

रानीगंज। सुरक्षा एवं पीबीटीवी की ओर से पुस्तक रानीगंजकोयलाचल वर्तमान, भूत , भविष्य पुस्तक का विमोचन समारोह लायंस क्लब के सभागार में की गई। इस किताब का विमोचन रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी एवं जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने किए। इस अवसर पर पुस्तक के लेखक विमल देव गुप्ता एवं कोलकाता के वरिष्ठ पत्रकार गौतम बनर्जी को सम्मानित किया गया।

विमोचन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि पुस्तक का महत्त्व रहा है और रहेगा। रानीगंज कोयलाञ्चल पर मुझे पहली हिंदी पुस्तक देखने को मिली है जिसमें इतना अधिक विस्तृत जानकारी दी गई है जिसका लाभ आने वाली पीढ़ीयों को भी मिलेगी।

पत्रकार गौतम बनर्जी ने कहा कि ऐसे समय में जब इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का जो चल रहा हो इस आंदोलन के बीच इस अंचल को लेकर लेखन की गई है काफी महत्त्वपूर्ण है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने बंगाल के ऐतिहासिक महत्त्व को चिन्हित करते हुए कहा कि वर्तमान में उत्तर बंगाल का धूमिल होता चाय बागान तो दूसरी ओर दक्षिण बंगाल का कोयले का अवैध खनन तो तीसरी तरफ बंद होता कोलकाता का जूट मिल कलंकित कर रही है। डॉ० डीपी बर्नवाल ने कहा कि जहाँ एक ओर इस पुस्तक में कोयलाञ्चल के ऐतिहासिक घटना, दुर्घटनाओं का जानकारी बड़ी ही बारीकी से दी गई है, वहीं दूसरी ओर पूरे क्षेत्र का चाहे बांकुड़ा हो या पुरुलिया या बीरभूम साथी साथ ऐतिहासिक धरोहर को उजागर किया गया है वह काफी प्रसांगिक है।

पत्रकार मदन सिंह ने कहा कि व्यवसाई जीवन में रहकर पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में ले जाने का जो काम लेखक विमल कर रहे हैं। यह मुश्किल काम है। सामाजिक कार्यकर्ता बुद्धिजीवी आरपी खेतान ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से रानीगंज कोयलाञ्चल के महत्त्व को आने वाली पीढ़ी समझ पाएंगे।

इस मौके पर बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन मैं सफल वसुंधरा गुप्ता सीए नीतीश जैन सीए गुंजन गुप्ता को सम्मानित की गई। इस अवसर पर मेजिया थर्मल पावर के हिंदी अधिकारी अरविंद कुमार सिंह उद्योगपति रामकुमार शाहदरा, सामाजिक कार्यकर्ता ओम प्रकाश बाजोरिया, शरद भर्तियां, ललित झुनझुनवाला, जुगल गुप्ता प्रमुख उपस्थित रहे। अतिथियों का अभिवादन गुंजन गुप्ता एवं अलीशा गुप्ता ने किए । कार्यक्रम की अध्यक्षता दलजीत सिंह ने किए संचालन कुमार जितेंद्र एवं रोहित खेतान में किए।

Last updated: नवम्बर 14th, 2021 by Raniganj correspondent