Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज को लगी किसकी नजर, नष्ट हो रहा व्यापार

थाना प्रभारी से मुलाकात कर बाहर आते चेम्बर पदाधिकारी

रानीगंज -रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से सदस्यों ने अध्यक्ष संदीप भालोटिया के नेतृत्व में रानीगंज थाने में जाकर रानीगंज में आए दिन हो रही आपराधिक घटना आदि को लेकर थाना प्रभारी से सुरक्षा की मांग की. अध्यक्ष भालोटिया ने पत्रकारों को बताया रानीगंज में दिनदहाड़े बुधवार को डकैती की वारदात हुई. डकैतों ने ना केवल डकैती की बल्कि धुआंधार गोलीबारी करते हुए2 लोगों को घायल कर दिया. जिसमें एक की आज मौत हो गई. ऐसी विषम परिस्थिति में हम लोग रानीगंज में व्यवसाय कैसे कर सकते हैं, हम लोगों ने मांग किया है कि रानीगंज शहर वासियों को सुरक्षा के प्रति आश्वस्थ कराएं अन्यथा रानीगंज का बाजार एक दम से नष्ट हो जाएगा. रानीगंज थाना प्रभारी प्रोमित गांगुली ने कहा कि हम लोग पूरे शहर में लगभग 100 सीसीटीवी लगाने का प्रावधान किये हैं. इसके अलावे उन्होंने अपील की है कि रानीगंज में आरजी पार्टी का गठन हो और संदेह होने पर हम लोगों को सूचित करें. उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा दोडकैत लुट के सामान के साथ पकड़े गए है. यह भी कहा कि इसमें से पकड़े गए एक अपराधी बहुत दिन पहले रानीगंज थाना के लिए मुखबिरी का काम करता था. लेकिन इन दिनों किसी भी प्रकार का संपर्क थाने से नहीं था. रानीगंज के प्रतिष्ठित व्यवसाई समाजसेवी एवं चैंबर ऑफ कॉमर्स के वरिष्ठ सदस्य दया शंकर राय ने कहा न जाने इस शहर को किसकी नजर लग गई है पिछले 2 महीने से इस शहर का व्यवसाय एकदम से बर्बाद हो रखा है. कभी दंगा, कभी शरेआम डकैती तो कभी बैंक डकैती की घटना लगातार घट रही है. प्रत्येक मुद्दे पर रानीगंज पुलिस विफल है. यह मैं नहीं कहता बल्कि यह रिपोर्ट विभिन्न माध्यमों से आ रही है. आज दूर दराज से आने वाले लोग इस शहर में आने से परहेज करने लगे हैं.

Last updated: मई 4th, 2018 by Raniganj correspondent