Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज एक नजर (15 मार्च )

ओबीसी एवं एससी- एसटी के कर्मियों का जिला सम्मेलन 18 मार्च को

रानीगंज -पंजाबी मोड़ स्थित विधायक कार्यालय में रानीगंज के पूर्व विधायक सोहराब अली के नेतृत्व में बैठक का आयोजन हुआ. बैठक के दौरान सोहराब अली ने कहा कि 18 मार्च को पश्चिम बर्दवान जिला के ओबीसी एवं एससी- एसटी विभाग के कर्मियों का जिला सम्मेलन बांसरा फुटबॉल मैदान में आयोजित होगा. सम्मेलन को सफल बनाने के लिए उन्होंने ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष अशोक हेला एवं विभाग के रानीगंज टाउन अध्यक्ष जगन्नाथ पाल के साथ बैठक की एवं कहा कि पंचायत क्षेत्र एवं टाउन क्षेत्र के 11 वार्डों में लगातार सभा की जाएगी एवं जिला सम्मेलन को सफल बनाने में रानीगंज टाउन एवं ग्रामीण इलाके से चार हजार की संख्या में टीएमसी कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल के लोगों के लिए काफी कार्य कर  रही है, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को शुरू करके लोगों को उसका लाभ दिया जा रहा है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. इस अवसर पर टीएमसी के युवा नेता सदन सिंह, पार्षद मोईन खान उपस्थित थे.

लोहा माफियाओं के खिलाफ स्थानीय लोग करेंगे आन्दोलन

रानीगंज :- राष्ट्रीय राजमार्ग के बाँसरा हाईवे सडक में गुरुवार को एक तेज गति से जा रहे ट्रक ने सड़क किनारे लगे बिजली के चार खम्भों को क्षतिग्रस्त कर दिया. यह देख स्थानीय लोग एकत्रित हो गए और ट्रक को घेर लिया. लोगों ने देखा ट्रक के अंदर लोहे का सामान लोड है. जिसके बाद चालक से लोहा का कागजात दिखाने को कहा गया. लेकिन चालक ने कागजात दिखाने में असमर्थता जताई. स्थानीय लोगों का आरोप है कि क्षेत्रीय नेताओं की मिलीभगत से ईसीएल का लोहा कुछ लोहा माफिया द्वारा चोरी करके ट्रकों के माध्यम से दूसरे शहरों में खपाया जा रहा है. कई बार इसकी शिकायत पुलिस प्रशासन से की गई है, परंतु पुलिस प्रशासन द्वारा आज तक इस बाबत कोई कार्यवाही नहीं कि गई. स्थानीय लोगों ने काफी देर तक ट्रक को अपने कब्जे में रखा. स्थानीय लोगों ने बताया कि हम लोग सरकारी लोहा कि चोरी नहीं होने देंगे इसके लिए हम लोग खुद सड़क पर उतरेंगे और यदि पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं कि जाती है तो इस तरह के गैरकानूनी धंधो के खिलाफ आन्दोलन करेंगे.

शार्ट शर्किट से लगी आग में जलकर राख हुए जरुरी कागजात

रानीगंज -थाना अंतर्गत वार्ड संख्या 91 के काशीपुर डांगा निवासी इंद्रजीत बाउरी के घर बुधवार की रात को शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई. घटना की सूचना फौरन दमकल विभाग को दी गई. दमकल विभाग के इंजन घटनास्थल पर पहुँचकर आधे घंटे की मशक्कत  के बाद आग पर काबू पाया. अजीत बावरी ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए सत्तर हजार (70,000) रुपये नगद प्रमोटर को दिया गया था. जिसका अनुबंध पत्र (एग्रीमेंट पेपर) इस आगलगी में जलकर राख हो गया. इसके साथ ही बैंक खाता और कुछ जरूरी कागजात भी जल गए जिसके कारण आगे काफी समस्या होगी. घटना के संबंध में उन्होंने बताया कि बिजली के तारो में शॉर्ट सर्किट के कारण घटना हुई है. इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. घटना की खबर पाकर स्थानीय पार्षद प्रतिमा मुखी भी इन्द्रजीत बाउरी के घर पहुँची और उन्हें सांत्वना दिया.

माध्यमिक की परीक्षा देने से वंचित रही छात्रा

रानीगंज :- माध्यमिक की परीक्षा में एडमिट रजिस्ट्रेशन चार्ज नहीं देने पर छात्रा परीक्षा में नहीं बैठ पाई. अंजुमन गर्ल्स स्कूल रानीगंज में पढ़ने वाली छात्रा आफरीन परवीन रानीगंज टिकिया पाड़ा निवासी माध्यमिक की परीक्षा इस साल देने वाली थी. लेकिन एडमिट कार्ड का रजिस्ट्रेशन शुल्क 350 रुपये नहीं देने के कारण स्कूल से उसे एडमिट नहीं मिला. छात्रा के पिता अनवर खान ने बताया कि वे रिक्शा चालक है एवं आर्थिक रूप से काफी कमजोर है, इसी कारण वह अपनी बेटी का एडमिट कार्ड का शुल्क नहीं दे पाए.  स्कूल प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद हुसैन ने कहा कि छात्रा के पिता परीक्षा से 2 दिन पहले अगर अपनी समस्या कि जानकारी हमें देते हैं तो हम अवश्य उसकी समस्या का समाधान कर देते हैं, इसमें अभिभावक की लापरवाही है.

पुण्यतिथि पर गायों को गुड़ एवं दलिया खिलाया

रानीगंज -बहुला गुरुद्वारा के संस्थापक अध्यक्ष स्वर्गीय सरदार ज्ञान सिंह वाधवा की पुण्यतिथि के अवसर पर गुरुवार को स्वर्गीय वाधवा की पोती जसरमन कौर ने रानीगंज गौशाला की गायों को गुड़ एवं दलिया खिलाया. ज्ञात हो कि स्वर्गीय वाधवा 25 वर्षों तक लगातार बहुला गुरुद्वारा के अध्यक्ष के रूप में रहे थे. सामाजिक कार्यक्रमों में उनका अभूतपूर्व योगदान था. जसरमन कौर ने बताया कि वे अपने दादा कि प्रत्येक पुण्यतिथि पर सामाजिक कार्य करती हैं.

Last updated: मार्च 4th, 2019 by Raniganj correspondent