Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज के दो बूथों पर पुनर्मतदान शांतिपूर्ण संपन्न

रानीगंज -रानीगंज ब्लॉक अंतर्गत बल्लवपुर ग्रामपंचायत अधीन नूपुर ग्राम के नूपुर निम्न बुनियादी प्राथमिक विद्यालय स्थित बूथ नंबर 69 तथा 70 में बुधवार को पुनर्मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। प्रातः से ही डीसी स्पेशल ब्रांच गौतम कुमार, आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के एडीसीपी सेंट्रल सायक दास, एसीपी सेन्ट्रल आलोक मित्रा सहित काफी संख्या में पुलिस अधिकारी एवं रेफ़ के जवान की मौजूदगी में यह चुनाव संपन्न हुई. हालांकि इस निर्वाचन में बुधवार को भी सिर्फ सत्ता दल टीएमसी के ही पोलिंग एजेंट बुथ में देखे गए. माकपा तथा भाजपा ने इस पुनर्मतदान से स्वयं को अलग रखा. आंचलिक माकपा नेता आजादी प्रसाद ने बताया कि उनके पोलिंग एजेंट को एवं माकपा कार्यकर्ताओं को वोट केंद्र तक जाने ही नहीं दिया गया. आपस में ही टीएमसी ने वोट कर लिया. उन्होंने कहा बीते दिन जिस प्रकार मतदान के दौरान अशांति हुई है इस स्थिति में माकपा स्वयं को इस चुनाव से अलग-थलग रखा. वहीं दूसरी ओर रानीगंज भाजपा ग्रामीण मंडल के अध्यक्ष बादशाह चटर्जी ने बताया कि बीते दिन हुए पंचायत चुनाव को देखते हुए भाजपा कार्यकर्ताओं के जान-माल की रक्षा को ध्यान में रखते हुए नुपुर ग्राम के भाजपा कर्मियों के साथ हुई बैठक में निर्णय लिया गया कि इस दोबारा मतदान में भाजपा हिस्सा नहीं लेगी. दूसरी ओर मतदान के दौरान टीएमसी के उम्मीदवार निर्वाचन केंद्र के भीतर आने-जाने एवं वोट को प्रभावित करने का आरोप एक इलेक्ट्रॉनिक मीडिया द्वारा प्रसारित का किये जाने पर निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर डिप्टी मजिस्ट्रेट सोमनाथ दत्ता ने मतदान केंद्र में आकर स्थिति को जाँच किया एवं उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी के आदेश पर बुथ में आकर देखा तो इस तरह की कोई बात नहीं है।

Last updated: मई 16th, 2018 by Raniganj correspondent