Site icon Monday Morning News Network

कोयला खनन की जननी रानीगंज है -सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा,ईसीएल

ईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा

रानीगंज : रानीगंज चैंबर आफ कामर्स की ओर से विजया, दीपावली, छठ, ईद-मिलाद एवं गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में मिलन समारोह का आयोजन चैम्बर के सभागार में बीते शुक्रवार को किया गया जिसमें अतिथि के तौर पर उपस्थित के ईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा

अतिथियों के साथ मंच पर उपस्थित ईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा

अपने सम्बोधन में ईसीएल के सीएमडी प्रेम सागर मिश्रा ने कहा कि कोयला खनन की जननी रानीगंज है , इस माटी की खुशबू अपने विभिन्न उत्सव त्यौहारों को अपने समृद्धसंस्कृति को समेट कर पर्व त्यौहार के ऊपरांत यह दीवारी मिलन समारोह आयोजित की गई है ,जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स एवं ईसीएल इस अंचल के विकास के लिए कार्य करेगी। ईसीएल एक छोटी कंपनी है, मगर हमने सपने बड़े देखना आरंभ कर दिया हैं। इस सपने को पूरा करने के लिए आप सभी की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ईसीएल 50 मिलियन टन कोयला उत्पादन कर कोल इंडिया की सभी अनुषांगिक इकाई में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, एवं आने वाले समय में 100 मिलियन टन का लक्ष्य रखा है।

इस समारोह में आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी, पुलिस आयुक्त डीपी सिंह ,काजी नजरुल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ० साधन चक्रवर्ती , महकमा शासक देवोजीत गांगुली, रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा, आसनसोल नगर निगम के अधिवक्ता सायंतन मुखर्जी, आसनसोल नगर निगम के बंगला अकादमी के अध्यक्ष डॉ० रामदुलाल बोस के अलावा संस्था के अध्यक्ष संदीप भालोटिया , सचिव ओम केजरीवाल मुख्य रूप सेेे उपस्थित थे।

Last updated: नवम्बर 9th, 2019 by Raniganj correspondent