रानीगंज : वृक्षारोपण अभियान के तहत आज रानीगंज रेलवे स्टेशन के जी आर पी के आई सी गोपाल चंद्र दत्ता के तत्वावधान में और बांगला पखो सामाजिक संस्था रानीगंज शाखा के सहयोग से रानीगंज रेलवे मैदान में 30 पौधे लगाए गए। इस मौके पर रानीगंज जीआरपी के आई सी ने कहा कि आज रानीगंज जीआरपी और बांगला पखो के द्वारा संयुक्त रूप से 30 पौधे लगाए गए। इसका मकसद वातावरण को शुद्ध करना है । उन्होंने कहा कि पौधा लगाने के साथ-साथ पौधे के देख-रेख के लिए और पौधा बीच में परिवर्तित हो जाए इस योजना के तहत पौधे का सुरक्षा के साथ लगाई गई है । उन्होंने यह भी कहा कि अधिक से अधिक पौधे लगाए जाएं लेकिन उससे अधिक जरूरी है उसकी सुरक्षा । उन्होंने रानीगंज के लोगों का भी धन्यवाद दिया और कहा कि रानीगंज वासी हर कदम पर उनके हर काम में सहयोग करते हैं।
बांग्ला पखो के रानीगंज शाखा के संपादक दीपायन मुखर्जी ने कहा कि आज के इस वैश्विक उषाणायन के समय में वृक्षारोपण की महत्ता कई गुना बढ़ गई है। उन्होंने पत्रकारों को कहा कि शहर में पौधारोपण के कई अभियान चलाई गई लेकिन पौधे की सुरक्षा के लिए किस प्रकार के अभियान चलाई गई यह स्पष्ट नहीं होता है यही वजह है कि पौधे तो लगते हैं लेकिन पौधे बड़े होकर पेड़ नहीं बन पाते है । हम लोगों ने यहाँ यह प्रयास किया है।