Site icon Monday Morning News Network

नीट-मेडिकल परीक्षा में 363वां स्थान प्राप्त किया रानीगंज की छात्रा अनुष्का क्याल ने

खुशियाँ मनाते परिवार के सदस्य

रानीगंज। मेडिकल परीक्षा 2019 की नीट परीक्षा में पूरे भारतवर्ष स्तर पर 363 स्थान प्राप्त किया रानीगंज की छात्रा अनुष्का क्याल ने।

बुधवार को भारत स्तर की मेडिकल परीक्षा नीट का परिणाम आने के पश्चात रानीगंज के व्यवसाई नरेंद्र क्याल की पुत्री अनुष्का क्याल पूरे भारतवर्ष में 363 रैंक लाकर रानीगंज कोयलाञ्चल का मान बढ़ाया है । अनुष्का की माँ आशा देवी अपनी बेटी की सफलता पर बहुत खुश है ।

अनुष्का ने बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा दसवीं तक रानीगंज के डीएवी पब्लिक स्कूल में हुई थी , उसके पश्चात वे मेडिकल की परीक्षा की तैयारी के लिए राजस्थान शहर के कोटा में शिक्षा ग्रहण करने चली गई एवं कड़ी मेहनत करके मेडिकल की परीक्षा की तैयारी की एवं पहली बार में ही जबरदस्त सफलता हासिल की है ।

उनके रिश्तेदारों एवं रानीगंज के कई गणमान्य लोग उनके घर में जाकर उन्हें बधाई संदेश दिए हैं । अनुष्का ने बताया कि कड़ी मेहनत माता-पिता के आशीर्वाद से उन्होंने सफलता हासिल की है । भविष्य में वह चिकित्सक बनकर लोगों की सेवा करेंगे एवं जरूरतमंद लोगों का इलाज बेहतर से बेहतर ढंग से करेगी ।

उनके पिता नरेंद्र क्याल ने बताया कि बचपन से ही उसकी पुत्री काफी मेधावी रही है एवं शिक्षा के प्रति हमेशा सीरियस रही थी । चिकित्सक बनने का सपना उसका था । कड़ी मेहनत कर आज उसने मेडिकल की परीक्षा में काफी अच्छा रैंक लाकर सफलता हासिल की है एवं आशा है कि उसकी पुत्री एक बड़ी चिकित्सक बनकर लोगों को बेहतर चिकित्सा प्रदान करेगी उसके परिवार के सभी सदस्य खुशी से झूम रहे हैं ।

Last updated: जून 6th, 2019 by Raniganj correspondent