Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज गौशाला के स्मारिका का विमोचन

रानीगंज । रानीगंज गौशाला के स्मारिका का विमोचन रानीगंज गौशाला के कार्यकारिणी समिति के पदाधिकारियों व विशेष वरिष्ठ सदस्य किशन दारू का एवं ललित झुनझुनवाला ने की। यह कार्यक्रम पिंजरापोल सोसायटी रानीगंज गौशाला प्रांगण में की गयी

गौशाला के अध्यक्ष ललित खेतान ने बताया कि रानीगंज गौशाला में कोविड-19 के मद्देनजर इस बार बीते वर्ष की तरह शोभा यात्रा गोपाष्टमी मेला में नहीं निकाली जाएगी।, गौशाला में ही अति सादगी पूर्ण तरीका से गोपाष्टमी मेला होगी.। गो भक्तों द्वारा गुड रोटी, तुलादान आदि की परंपरा निभाई जाएगी। प्रांगण के दीवार में बांकुड़ा के कलाकार द्वारा बनाए गए गोवर्धन पर्वत के नीचे श्रीकृष्ण व भक्तों के रक्षा का अभूतपूर्व चित्रकारी का अनावरण की जाएगी। जहाँ सेल्फी जोन बनी रहेगी.।इस अवसर पर रानीगंज गौशाला के सचिव विमल लोहिया ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए गौशाला में किए जा रहे विकास कार्य की जानकारी देते हुए कहा कि एक और जहाँ बाल गोपाल सदन का संपूर्ण नवीनीकरण की गई है।

लगभग 200 स्क्वायर फुट के कमरे का निर्माण एवं दूध पैकेजिंग प्लांट की स्थापना की गई है.। साथ ही साथ गौ आहार गृह का विस्तारीकरण ,गौशाला के बड़े मैदान में लगभग 4000 स्क्वायर फुट के गौ सदन का निर्माण, की जा रही है। कार्यकारी अध्यक्ष दीपक कालोटिया ने कहा कि एक और गौशाला की आवश्यकता है इस क्षेत्र में धन के अभाव नहीं है केवल अच्छी जगह मिले तो हम लोग उसे भी अधिग्रहण कर सकते हैं। इस अवसर पर विनोद बंसल प्रमुख सदस्यों ने भी अपना सुझाव प्रस्तुत किया

Last updated: नवम्बर 18th, 2020 by Raniganj correspondent