Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज एक नजर आज (18 फरवरी)

फ़ाइल फोटो

माकपा द्वारा बोरो चेयरपर्सन को दी गई ज्ञापन

रानीगंज -रानीगंज माकपा एरिया कमिटी की ओर से 5 सूत्री मांगों को लेकर सोमवार की संध्या रानीगंज बोरो चेयरपर्सन को ज्ञापन सौंपा गई । रानीगंज नगर पालिका के पूर्व नगर पालिका अनूप मित्रा, उपाध्यक्ष सुनील खंडेलवाल, कृष्णा दास गुप्ता, कलोल घोष, नारायण बावरी, दिवेन्दू मुखर्जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

5 सूत्री मांगों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रानीगंज अंचल में तत्काल घर तथा शौचालय बनाने का कार्य शुरू करने होंगे। विधवा भत्ता ,वृद्धा भत्ता को नियमित रूप से प्रदान करने होंगे। साथ ही साथ विधवा भत्ता तथा वृद्धा भत्ता के नए आवेदकों के नाम भी जोड़ने होंगे, एवं प्रत्येक महीना न्यूनतम ₹ तीन हजार भत्ता प्रदान करने होंगे। अस्थाई बोरो कर्मी का वेतन वृद्धि करना होगा एवं उनका स्थायीकरण भी करना होगा। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सामान काम के सामान वेतन देने होंगे। बोरो कर्मी का बकाया तथा डीए का अविलंब भुगतान करना होगा। रानीगंज बोरो इलाका के बदहाल सड़कों का अविलंब मरम्मत करना होगा। साथ ही साथ रानीगंज अंचल के समस्त नागरिकों को शीघ्र ही डिजिटल राशन कार्ड व्यवस्था करनी होगी। उन्होंने कहा इन मांगों को अगर शीघ्र ही ना मानी गई तो आगामी दिनों में रानीगंज माकपा की ओर से बड़ा आंदोलन की जाएगी।

रानीगंज बोरो चेयरपर्सन संगीता सारडा ज्ञापन की प्रति स्वीकार करते हुए इसकी प्रति आसनसोल नगर निगम के मेयर जितेंद्र तिवारी के पास भेजने की बात माकपा नेताओं से कही।

प्ले ग्रुप स्कूल के बच्चों ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

रानीगंज-रानीगंज के जगरनाथ गार्डन स्थित प्ले ग्रुप स्कूल यूरो किड्स के छोटे-छोटे बच्चों ने पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों को विद्यालय सभागार में सोमवार को श्रद्धांजलि अर्पित किया। वहीं इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनुराधा झुनझुनवाला के नेतृत्व में विद्यालय के इन छात्रों के अलावा 50 अभिभावकों तथा 10 शिक्षक शिक्षिकाओं को लेकर अंचल की परिक्रमा किया।

अनुराधा झुनझुनवाला ने बताया की इन छोटे-छोटे बच्चों में बचपन से ही राष्ट्रीयता का बोध संचार करने के उद्देश्य के लिए इस तरह का श्रद्धांजलि सभा की गई है। उन्होंने यह भी कहा कि श्रद्धांजलि क्या होती है,यह मासूम शिशु नहीं जानते है पर उन्हें बचपन से ही उनके भीतर राष्ट्र प्रेम के भावना को जागृत करने के लिए यह पदयात्रा निकाली गई है। जिसमें अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

बीएसएनएल यूनियन द्वारा 5 सूत्री मांगों के समर्थन में दो दिवसीय हड़ताल

रानीगंज-5 सूत्री मांगों के समर्थन में ऑल इंडिया बीएसएनल यूनियन द्वारा आहूत दो दिवसीय हड़ताल के तहत सोमवार को रानीगंज के बीएसएनएल कर्मचारियों ने भी इस हड़ताल में हिस्सा लेते हुए अपने अपने कामकाज ठप रखा। इस मौके पर संगठन की ओर से राजू मंडल, बापादित्य मुखर्जी निमाई दास सुमन भट्टाचार्य सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।राजू मंडल ने पाँच सूत्री मांगों के समर्थन में जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएनएल को 4जी स्पेक्ट्रम देने में इतना विलंब केंद्र सरकार क्यों कर रही है। वहीं कर्मचारियों को 10 वर्षों से वेतन बढ़ोत्तरी नहीं कि जा रही है, असंगठित श्रमिकों को न्यूनतम वेतन ₹18000 बीएसएनएल कर्मियों को प्रदान नहीं कि जा रही है। बीएसएनएल के प्रति केंद्र सरकार अनदेखी रवैया अपना रही है ,जिसके कारण बीएसएनएल कर्मियों को जो सुविधा मिलनी चाहिए वह नहीं मिल पा रही है।

Last updated: फ़रवरी 18th, 2019 by Raniganj correspondent