Site icon Monday Morning News Network

जूनियर डॉक्टरों पर हमले के विरोध में रानीगंज के डॉक्टरों ने भी निकाला विरोध जुलूस

जूनियर डॉक्टरों पर हुये हमले का विरोध करते हुये रानीगंज के डॉक्टर

जूनियर डॉक्टरों पर हुये हमले का विरोध करते हुये रानीगंज के डॉक्टर

रानीगंज। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डॉक्टरों ने कोलकाता के आजकल मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों के साथ आंदोलन में के समर्थन में एवं बेहतर सुरक्षा की मांग पर शनिवार को जुलूस निकाला ।

रानीगंज आईएमए भवन से चिकित्सकों ने काला बैच पहनकर लगातार आंदोलन किया । चिकित्सक पी आर घोष ने बताया कि कोलकाता के एनआरएस अस्पताल में पिछले दिनों हुए जूनियर चिकित्सकों की पिटाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है चिकित्सकों के साथ-साथ अस्पताल की नर्सों एवं रोटरी क्लब के सदस्यों ने जुलूस में शामिल होकर चिकित्सकों के आंदोलन का समर्थन किया ।

रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज के प्रमुख प्रदीप बाजोरिया ने बताया कि चिकित्सकों को भगवान का दर्जा दिया जाता है । कोलकाता के एन आर एस कॉलेज में चिकित्सक के ऊपर जिस तरह हमला किया गया है व काफी निंदनीय है रोटरी क्लब ऑफ रानीगंज के सभी सदस्य चिकित्सकों के आंदोलन के समर्थन में है वहीं रोटरी क्लब के मुख्य पदाधिकारी दीपक संथालिया ने बताया कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को इस विषय में सकारात्मक भूमिका निभाने की जरूरत है एवं चिकित्सकों का मनोबल बढ़ाना होगा एवं चिकित्सकों से माफी मांगनी होगी ।

जुलूस में शामिल चिकित्सकों ने एनएसबी रोड होते हुए नेताजी स्टैचू के पास पहुँचकर रैली का समापन किया चिकित्सकों में डॉ० सुवर्णा गांगुली , डॉ० पी कर्मकार , डॉ० अनिर्बन घोष, डॉ० देवाशीष भट्टाचार्य ,डॉ० सुमित अग्रवाल सहित कई चिकित्सक उपस्थित थे

Last updated: जून 16th, 2019 by Raniganj correspondent