Site icon Monday Morning News Network

गन्दा पानी सप्लाई होने से लोगों को हुयी परेशानी

आसनसोल नगरनिगम के रानीगंज क्षेत्र के कुछ हिस्सों में सुबह सुबह गन्दा पानी सप्लाई होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.  सुबह -सुबह जब नल में पानी आया तो काफी गन्दा था. लोगों को समझ नहीं आ रहा था कि यह क्या हो रहा है ? और वे अपने वार्ड पार्षदों से पूछने लगे. बाद में जानकारी मिली कि पानी टंकी में मरम्मती के काम के कारण सुबह गन्दा पानी सप्लाई हुआ. लेकिन इस घटना से लोगों में काफी नाराजगी देखी गयी. स्थानीय लोगों ने कहा कि यदि टंकी में काम हो रहा था और गन्दा पानी सप्लाई करना था तो इसकी पूर्व सूचना  देनी चाहिए थी.  हमलोग पानी का कोई वैकल्पिक इंतजाम करके रखते. कुछ लोगों के घरों में बने स्टोरेज टैंक में गन्दा पानी चले जाने से पूरा पानी ख़राब हो गया. इससे भी लोग खासे नाराज थे.

Last updated: अक्टूबर 6th, 2018 by News-Desk Raniganj